2024 Citroen Basalt: कार बनाने वाली कंपनी सिट्रोएन (Citroen) जल्द ही अपनी नई कार बेसाल्ट (Citroen Basalt) को देश में लॉन्च करने वाली है. इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही नया डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा. वहीं अब इस कार के लॉन्च से पहले इसक कार के इंटीरियर डिटेल्स सामने आ गई है. इस 5 सीटर कार में एक लेदरेट फेबरिक के साथ आकर्षक इंटीरियर मिलने वाला है.


कैसा होगा सिट्रोएन बेसाल्ट का इंटीरियर


जानकारी के मुताबिक सिट्रोएन बेसाल्ट को देश में 2 अगस्त को देश में लॉन्च किया जाना है. वहीं इस कार में फिक्स्ड हेडरेस्ट के साथ एक थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट और फोल्डेबल आर्मरेस्ट भी दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग के साथ और भी कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है.


दमदार पावरट्रेन


अब इस आने वाली कार के इंजन पर नज़र डालें तो नई सिट्रोएन बेसाल्ट में सी3 एयरक्रॉस वाला ही 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 102 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. हालांकि इस कार के माइलेज के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है.


क्या हो सकती है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिट्रोएन ने फिलहाल अपनी इस नई कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 12 से 15 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं मार्केट में ये कार आने वाली टाटा कर्व (Tata Curvv) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.


यह भी पढ़ें: XUV700 को धूल चटाने आ रही Hyundai की ये एसयूवी, मिलेंगे कई आधुनिक फीचर्स, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI