Citroen Basalt: सिट्रोएन की इस नई एसयूवी की पहली झलक आई सामने, डिजाइन देख उड़ जाएंगे होश
सिट्रोएन इंडिया ने हालही में अपनी आगामी एसयूवी बेसाल्ट की तस्वीरें पेश की हैं. इसका बोल्ड और स्पोर्टी लुक काफी आकर्षक लग रहा है. वहीं कंपनी इसे 2 अगस्त को देश में लॉन्च करने वाली है.
Citroen Basalt: कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने हालही में अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी बेसाल्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इस कार का लुक काफी स्टाइलिश दिख रहा है. वहीं इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी मिलने की संभावना है. सिट्रोएन बेसाल्ट कूप एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी जो सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) से काफी मिलती-जुलती होने वाली है. आइए जानते हैं कि इस आगामी एसयूवी के बारे में विस्तार से.
Citroen Basalt: डिजाइन
Sculpted to steal glances and exceed expectations.
— Citroën India (@CitroenIndia) July 23, 2024
Citroën Basalt.
Coming soon.#TheUnthinkable #SUVCoupe #CitroënBasalt #CitroënIndia #ComingSoon pic.twitter.com/piUS6Cc8z7
सिट्रोएन की आने वाली ये नई कार सी3 एयरक्रॉस पर बेस्ड है. हालांकि इसमें कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे जो इसे सेगमेंट में मौजूद बाकी गाड़ियों से अलग करते हैं. इसके साथ ही बेसाल्ट एसयूवी की मजबूती भी काफी कमाल की होने वाली है.
इसमें एक एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स के साथ एलईडी टेललाइट्स भी देखने को मिल जाएंगी. इस कार की टेलगेट का डिजाइन भी काफी आकर्षक है. इतना ही नहीं कार के फ्रंट और बैक बंपर के नीछे में सिल्वर रंग के सेफ्टी प्लेट भी दिए हुए हैं जो इसके लुक में चार चांद लगाती है.
Citroen Basalt: फीचर्स
सिट्रोएन की इस आगामी एसयूवी में कई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें माना जा रहा है कि कंपनी एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें स्पीडोमीटर, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग के साथ बड़े व्हीलबेस जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें कंपनी एडीएएस सूट भी देने पर विचार कर सकती है. हालांकि इस कार में सनरूफ दिए जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
Citroen Basalt: कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सिट्रोएन ने अपनी इस आने वाली नई एसयूवी की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 से 15 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस कार को देश में 2 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाना है.