Citroen Basalt SUV Coupe Price: भारतीय बाजार में सिट्रोन बेसाल्ट एसयूवी कूप को लॉन्च कर दिया गया है. सिट्रोन ने इस नई एसयूवी को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है. सिट्रोन बेसाल्ट की ये कार इस कीमत में केवल उन्हीं लोगों कोो मिलेगी, जो इस कार की बुकिंग 31 अक्टूबर 2024 तक करेंगे. इस तारीख के बाद इस कार की कीमत में बदलाव किया जा सकता है.
सिट्रोन बेसाल्ट की पावर रेंज
सिट्रोन बेसाल्ट में 1.2-लीटर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा मिलने वाला है. इस इंजन से 82 bhp की पावर मिलेगी. इस इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स को लगाया गया है. वहीं इसके टॉप-एंड मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो यूनिट इंजन लगा मिलेगा, जिससो 110 bhp की पावर जेनरेट होगी. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर को जोड़ा गया है.
C3 Aircross पर बेस्ड है नई एसयूवी
सिट्रोन बेसाल्ट, सी3 एयरक्रॉस पर बेस्ड कार है. इस कार का डिजाइन और लुक ही इसकी पहचान है. इस गाड़ी में लगी 2-पार्ट ग्रिल इसके डिजाइन को स्ट्राइकिंग लुक दे रही है. इस कार में नए एलईडी प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया गया है. इस नई एसयूवी में 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी लगे हैं.
बेसाल्ट एसयूवी कूप का इंटीरियर
नई एसयूवी के इंटीरियर को भी सी3 एयरक्रॉस की तरह रखा गया है, जो कि सिट्रोन की पूरी रेंज में ही दिखने को मिलता है. इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ प्रीमियम सेंटर कंसोल दिया गया है. इस कार में फ्रंट आर्मरेस्ट और एक बड़ी टचस्क्रीन भी दी गई है. इसके साथ ही कार में नए रियर हेडरेस्ट भी दिए जा रहे हैं.
नई एसयूवी के फीचर्स
सिट्रोन की इस नई एसयूवी में 10.25-इंच की टचस्क्रीन और 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले लगा मिलने वाला है. इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, रियर कैमरा और 6 एयरबैग्स का फीचर भी इस नई एसयूवी में शामिल है. इस कार में 470 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. सिट्रोन की इस गाड़ी में कूल्ड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर शामिल नहीं किए गए हैं.
सिट्रोन बेसाल्ट एसयूवी कूप की एफिशियंसी
सिट्रोन बेसाल्ट एसयूवी कूप ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ 18 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. लेकिन असल में इस कार से 12 kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद की जा सकती है. कम प्राइस-रेंज में लाने के चलते इस कार से कई फीचर्स को दूर रखा गया है. लेकिन इस गाड़ी का लुक और स्पेस इस प्राइस-रेंज में कार को बेहतर बना रहा है.
ये भी पढ़ें
Upcoming Cars: 6 दिन बाद लॉन्च होगी Mahindra Thar Roxx, लॉन्चिंग से पहले जानें नई SUV के Key-फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI