Citroen Basalt vs C3 Aircross Features: सिट्रोन की नई कार मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी में है. ये एक कूप स्टाइल एसयूवी होगी, जो कि दिखने में टाटा मोटर्स की कर्व की तरह है. वहीं सिट्रोन की नई कार को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि बेसाल्ट में सी3 एयरक्रॉस (C3 Aircross) की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिल सकते हैं. सिट्रोन बेसाल्ट आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में कदम रख सकती है.


सिट्रोन की नई कार होगी स्टाइलिश


बेसाल्ट उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है, जिस पर सिट्रोन की मार्केट में मौजूद गाड़ियां बनी हैं. ये कार सिट्रोन की एसयूवी फैमिली में मौजूद कार C3 एयरक्रॉस से ज्यादा स्टाइलिश हो सकती है. इसे ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए रेडिकल डिजाइन के साथ लाया जा सकता है.




सिट्रोन बेसाल्ट में होंगे ज्यादा फीचर्स


C3 एयरक्रॉस की बात करें, तो उस कार में काफी कम फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसके मुकाबले सिट्रोन बेसाल्ट में ज्यादा फीचर्स दिए जा सकते हैं. सिट्रोन की नई कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया जा सकता है. इस कार में एलईडी DRLs के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी लगी हो सकती हैं. कार को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए पुश बटन भी दिया जा सकता है.


सिट्रोन बेसाल्ट में मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया जा सकता है. इस कार में क्रूज कंट्रोल जैसे और भी कई फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. इन सभी फीचर्स के साथ इस कार की मार्केट में मौजूद एसयूवी के साथ कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.


कैसा होगा सिट्रोन बेसाल्ट का पावरट्रेन?


सिट्रोन बेसाल्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है. इस कार में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए जा सकते हैं. C3 Aircross को शुरुआत में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया गया था. वहीं बेसाल्ट को पहले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारा जा सकता है. सिट्रोन बेसाल्ट स्पोर्टियर कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में आ सकती है.


सिट्रोन बेसाल्ट की कितनी होगी कीमत?


C3 एयरक्रॉस की तुलना में बेसाल्ट की कीमत ज्यादा हो सकती है. C3 एयरक्रॉस की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 लाख रुपये से शुरू है. वहीं सिट्रोन बेसाल्ट इससे ज्यादा कीमत में लॉन्च हो सकती है. सिट्रोन बेसाल्ट में लॉन्चिंग के समय ही उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इस कार को जरूरी फीचर्स के साथ उतारेगी.


ये भी पढ़ें


Kawasaki Made-In-India Bike: कावासाकी निंजा 300 का मेड-इन-इंडिया मॉडल हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI