Citroen Basalt vs Maruti Suzuki Brezza vs Baleno: इंडियन मार्केट में हाल ही में सिट्रोन बेसाल्ट (Citroen Basalt) एसयूवी कूप को लॉन्च कर दिया गया है. इस नई SUV को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है. एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि इस कीमत में यह कार उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो इस कार की बुकिंग 31 अक्टूबर 2024 तक कर पाएंगे. यह कार सीधे-सीधे मारुति सुजुकी की बलेनो और ब्रेजा को टक्कर दे रही है. 


सिट्रोन बेसाल्ट की शुरुआती कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये है, जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा मिलने वाला है. इस इंजन से 82 bhp की पावर मिलेगी. जबकि बलेनो की कीमत 6 लाख 66 हजार रुपये से शुरू होकर 9 लाख 80 हजार रुपये तक जाती है. बलेनो में भी आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे 90 bhp पावर मिलती है. बलेनो 5 स्पीड  AMT गियरबॉक्स के साथ आती है.


इसके अलावा बेसाल्ट के इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स को लगाया गया है. इसके साथ ही टॉप-एंड मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो यूनिट इंजन लगा मिलेगा, जिससे 110 bhp की पावर जनरेट होगी. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर को जोड़ा गया है.


ब्रेजा-बलेनो को इस तरह देती है टक्कर


ब्रेजा की बात करें तो मारुति की इस कार में 1.5 पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड Torque कन्वर्टर ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. इसकी कीमत की बात करें तो ये कार 8 लाख 30 हजार से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक पहुंचती है. बेसाल्ट के सबसे टॉप-एंड मॉडल की कीमत 13 लाख प्लस है. इस तरह ये कार दूसरी कंपनियों की SUV को कीमत के मामले में सीधी टक्कर देती है. 


इसके साथ ही बेसाल्ट में आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल है. जबकि ब्रेजा और बलेनो में भी आपको 360 डिग्री कैमरा मिलता है. साथ ही हेड्स-प्ले डिस्प्ले भी मिलता है. इसके अलावा बेसाल्ट की लंबाई 4.3 m है और ब्रेजा और बलेनो की लंबाई 4m है. इस तरह कहा जा सकता है कि सिट्रोन बेसाल्ट कीमत, फीचर्स, रेंज सभी तरह से दूसरी कंपनियों की SUVs को टक्कर देती है. 


यह भी पढ़ें:-


Tata Curvv EV Vs BYD Atto 3: कौन सी कार आपके लिए रहेगी बेहतर? कीमत से फीचर्स तक जानें सब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI