Citroen Besault: टाटा कर्व को टक्कर देने आ रही है सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी कूप, 27 मार्च को होगी पेश
इसमें पावरट्रेन C3 एयरक्रॉस में मिलने वाला वही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, हालांकि इसके साथ शुरुआत से ही मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे.
Citroën Basalt SUV Coupe: सिट्रोएन ने अपनी अपकमिंग एसयूवी कूप का टीजर जारी किया है, जिसे बेसाल्ट नाम दिया गया है. 27 तारीख को पेश होने वाली बेसाल्ट एक एसयूवी कूप है जो लेटेस्ट नए डिजाइन ट्रेंड को फॉलो करती है और जल्द ही इस स्टाइल में अन्य नए लॉन्च भी देखने को मिलेंगे. बेसाल्ट एसयूवी कूप C3 एयरक्रॉस पर बेस्ड होगी लेकिन स्पोर्टियर लुक के साथ पोर्टफोलियो में C3 एयरक्रॉस से ऊपर रखी जाएगी.
कैसी है यह एसयूवी
यह एक एसयूवी कूप है जिसका मतलब है कि इसमें एसयूवी जैसी हाई ग्राउंड क्लीयरेंस होगी लेकिन कूप जैसी डिजाइन होगी. यह C3 एयरक्रॉस के साथ अपने प्लेटफॉर्म को शेयर करेगी, लेकिन इसमें अलग-अलग खास एलिमेंट्स होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि बेसाल्ट में C3 एयरक्रॉस के समान ग्राउंड क्लीयरेंस होगा और इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ क्लैडिंग मिलेगी.
फीचर्स
एक बड़ा फैक्टर इंटीरियर होगा, जहां सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के फीडबैक को शामिल करेगी और बेसाल्ट को पहले से ही ज्यादा फीचर्स से लैस करेगी. इसलिए इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कई नए फीचर्स के मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसलिए बेसाल्ट में कॉस्ट कटिंग देखने को नहीं मिलेगी, जो कि इस कार के लिए भारत में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
इंजन और मुकाबला
इसमें पावरट्रेन C3 एयरक्रॉस में मिलने वाला वही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, हालांकि इसके साथ शुरुआत से ही मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे. बेसाल्ट को C3 एयरक्रॉस के ऊपर रखा जाएगा और यह EV अवतार में भी आएगी, लेकिन उसकी लॉन्चिंग बाद में होगी. इस एसयूवी कूप के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही इंटीरियर की तस्वीरों के साथ सामने आएगी. सिट्रोएन की नई बेसाल्ट टाटा कर्व और अन्य कारों से मुकाबला करेगी.
यह भी पढ़ें -