New Citroen Car: सिट्रोएन, भारत और ब्राजील के समेत कई देशों के बाजारों के लिए एक नए यूटिलिटी व्हीकल को लाने की तैयारी कर रही है. इस नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार देश विदेश में देखा गया है. यह कार 5 और 7-सीटर विकल्पों में आएगी. यह कार भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है.
ब्राजील में हुई स्पॉट
नई Citroen C3 Aircross को अब टेस्टिंग के दौरान ब्राज़ील में देखा गया है. जिससे इसके साइज और डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है. यह कार कंपनी के CMP यानि कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. जो कि C3 हैचबैक के लिए भी इस्तेमाल होता है. हालांकि इस बड़े 3-रो मॉडल को इस पर फिट करने के लिए इस प्लेटफार्म को अपडेट किया जाएगा, क्योंकि C3 हैचबैक की लंबाई 3.98 मीटर है जबकि नई C3 एयरक्रॉस की लंबाई करीब 4.3 से 4.4 मीटर होने की संभावना है.
कैसा होगा लुक?
नई Citroen C3 Aircross का एक बड़ी C3 हैचबैक जैसी लगती है. इसके बी-पिलर तक यह कार स्टैंडर्ड सी3 के समान दिखती है. इसके पिछले डोर्स साइज में बड़े हैं और बड़े ग्लास एरिया के साथ हैं. इसमें नए बंपर, नए सी और डी कॉलम, बड़ी ग्राउंड क्लीयरेंस, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग के साथ 15 या 16 इंच के व्हील्स मिल सकते हैं.
कैसा होगा इंटीरियर?
इसका इंटीरियर C3 हैचबैक जैसा देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें कई अन्य फीचर्स की भी मौजूदगी होगी. इसके पहले स्पाई की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें C3 के समान ही डैशबोर्ड लेआउट, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा. इस कार के सेकेंड और थर्ड रो की सीट्स को मोड़ा जा सकता है.
कैसा होगा इंजन?
नई सिट्रोएन सी 3 एयरक्रोस में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 110bhp की पॉवर और 190 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. इसके लोअर-स्पेक वेरिएंट में एक 1.0L 3-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है. यह वैरिएंट Renault Triber को टक्कर दे सकता है.
रेनॉल्ट ट्राइबर से होगा मुकाबला
यदि यह कार 1.0L इंजन के साथ आती है तो बाजार में इसका मुकाबला रेनॉल्ट ट्राइबर से होगा, जिसमें एक 1.0L पेट्रोल इंजन मिलता, जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें :- इंडोनेशिया में शोकेस हुई ब्लैक एडिशन हुंडई क्रेटा, जानिए इसमें क्या कुछ है खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI