Citroen C3 Aircross SUV: सिट्रोएन ने भारत में अपनी C3 एयरक्रॉस एसयूवी की कीमतों की घोषणा कर दी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है. फिलहाल C3 एयरक्रॉस की बेस वेरिएंट के लिए कीमतें जारी की गई हैं और बाकी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा बाद में किया जाएगा. हालांकि इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. जबकि 5+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन अतिरिक्त 35,000 रुपये देना होगा. कीमत के हिसाब से, C3 एयरक्रॉस सबसे सस्ती 4m प्लस एसयूवी है और कई यह सब 4m SUV से सस्ती भी है. इसकी लंबाई 4323 mm है और इसमें 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है.


फीचर्स


नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी और इसे कंपनी ने भारत के लिए तैयार किया है. इसके अधिकतर पार्ट्स देश में ही निर्मित हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो C3 एयरक्रॉस में 10 इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें रियर व्यू कैमरा भी मिलता है. हालांकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स की कमी है जो अन्य एसयूवी में मिलते हैं, जैसे कि सनरूफ और क्लाइमेट कंट्रोल. इसके टॉप-एंड ट्रिम पर भी 6 एयरबैग नहीं दिए गए हैं.



पावरट्रेन


इंजन की बात करें तो इसमें केवल एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 hp पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फिलहाल इसमें केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है, जबकि बाद में इसे एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश किया जा सकता है.


 


साइज और स्पेस है आकर्षक


इस कीमत पर अन्य छोटी एसयूवी की तुलना में सी3 एयरक्रॉस की यूएसपी इसका आकार और इसमें मिलने वाला स्पेस है. C3 एयरक्रॉस के प्रतिद्वंद्वियों में कई अन्य थ्री रो कारें भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- मात्र एक लाख रुपये देकर घर ले आइए नई टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, फिर हर महीनें जमा करें आसान ईएमआई


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI