Upcoming SUV: सिट्रोन ने भारत में C3 हैचबैक के साथ अपनी शुरुआत की थी. जिसके बाद इसका इलेक्ट्रिक मॉडल ई सी3 को भी हाल में लॉन्च किया गया है. इसके बाद अब कंपनी अपनी C3 हैचबैक पर बेस्ड एक नया 7 सीटर मॉडल भी बाजार में लाने वाली है. जिसे ग्लोबल मार्केट में 27 अप्रैल, 2023 को पेश किया जाएगा. 


फिर से हुई स्पॉट


इस कार का नाम सिट्रोन C3 एयरक्रॉस होगा. इसे पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. अब इसकी टेस्टिंग अपने लास्ट स्टेज में है. इसे एक बार फिर से स्पॉट किया गया है, जिससे इसके साइड प्रोफाइल के बारे में जानकारी सामने आई है.  


अधिक होगी लंबाई


Citroen C3 हैचबैक प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी की यह नई एसयूवी, हैचबैक से लंबी होगी. हमने C3 एसयूवी के स्पाई शॉट की तुलना C3 हैचबैक से करने पर पता चला कि दोनों के सी-पिलर लगभग एक जैसे दिखते हैं. इसके दरवाजे और टायर भी समान दिए गए हैं. इस एसयूवी की लंबाई लगभग 4.2 मीटर होने की संभावना है. 


इसके थर्ड रो सीट्स को एडजस्ट किया जा सकता है. पिछली एसयूवी पिछली बार स्टील व्हील्स के साथ दिखी थी, जबकि इस बार इसमें अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं. जिसे इसके टॉप वैरिएंट में दिया जा सकता है. 


पावरट्रेन


Citroen C3 में एक 1.2L 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो नेचरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन है. जबकि इसकी सब वर्जन में केवल टर्बोचार्ज्ड सेटअप मिल सकता है. यह इंजन 109 बीएचपी की पॉवर और 190 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें एकमात्र 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 


फीचर्स


सिट्रोन C3 7-सीटर में 10.25 इंच का लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले और गेज क्लस्टर के साथ एक टैकोमीटर मिल सकता है. साथ हीं इसमें तीनों रो में एसी वेंट, सेकंड रो में रेक्लाइन फ़ंक्शन, मैन्युअल-डिमेबल आईआरवीएम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेब ओआरवीएम, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है. 


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा, जो कि एक 7 सीटर एमपीवी है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ एक 1.5L का पेट्रोल इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- अपने सेगमेंट में राज करती है टाटा की यह कार, ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI