Citroen C3 and C3 Aircross: सिट्रोन सी3 और सी3 एयरक्रॉस में अपडेट लेकर आई है. सिट्रोन ने भारतीय बाजार में पहले से मौजूद गाड़ियों में नए फीचर्स को शामिल किया है. इस कारों में सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. कार निर्माता कंपनी जल्द ही नई बेसाल्ट कूप एसयूवी को भी इंडियन मार्केट में उतारने वाली है.


सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस में क्या मिला?


सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, रियर AC वेंट्स, 6 एयरबैग्स और एक फ्रंट आर्मरेस्ट के फीचर को इस गाड़ी में जोड़ा गया है. सिट्रोन की इस कार में नई क्लिप-की भी दी गई है.


सिट्रोन सी3 में क्या शामिल हुआ?


सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस की तरह ही सी3 में भी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स लगाई गई हैं. इसके साथ ही ऑटो फोल्डिंग ORVMs और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. इन फीचर्स के अलावा सिट्रोन ने अपनी इस कार में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया है.




सिट्रोन की इन गाड़ियों की कीमत


सिट्रोन ने अपनी गाड़ियों में अपडेट के बाद अभी तक इन वाहनों की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है. लेकिन ये उम्मीद की जा सकती है कि इन अपडेटेड मॉडल की कीमत नए फीचर्स जुड़ने के चलते कुछ बढ़ाई जा सकती है.


सिट्रोन की इन गाड़ियों में अपडेट से पहले की कीमत 15 लाख रुपये की रेंज में है. सिट्रोन सी3 की एक्स-शोरूम प्राइस 6.16 लाख रुपये से शुरू होकर 9 लाख रुपये तक जाती है. वहीं सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस की एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 14.11 लाख रुपये तक जाती है.


सिट्रोन बेसाल्ट (Citroen Basalt)


सिट्रोन बेसाल्ट की झलक कार निर्माताओं ने दिखा दी है. इस गाड़ी के साथ सिट्रोन की भारतीय बाजार में ये पांचवीं पेशकश है. इससे पहले C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस को कंपनी मार्केट में उतार चुकी है. सिट्रोन बेसाल्ट अगस्त महीने में लॉन्च की जा सकती है. लेकिन कंपनी ने अभी इसकी कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है. ये कार टाटा मोटर्स की नई एसयूवी कर्व को कड़ी टक्कर दे सकती है.


ये भी पढ़ें


BMW Bikes: बीएमडब्ल्यू की मोटरसाइकिल को मिला नया कलर वेरिएंट, इस रंग में भी नजर आएगी ये Racing Bike


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI