Citroen C3 and eC3 Blu Edition: सिट्रोन ने C3 और eC3 के ब्लू एडीशन को हाल ही में मार्केट में निकाला है. सिट्रोन के ये ब्लू एडीशन मॉडल कई दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आए हैं. सिट्रोन C3 और eC3 ऑरेंज कलर के एडीशन में मार्केट में मौजूद थे. लेकिन अब कंपनी ने इनका ब्लू एडीशन मार्केट में ला दिया है. ब्लू एडीशन के साथ ही ऑरेंज कलर वेरिएंट से अलग कुछ नए फीचर्स को भी इस मॉडल में जोड़ा गया है. यहां इस कार में जुड़े टॉप 5 फीचर्स के बारे में जानते हैं.


साइड डोर स्टीकर्स (Side door stickers)


सिट्रोन C3 और eC3 के ब्लू एडीशन में साइड डोर स्टीकर्स को जोड़ा गया है. इसके फ्रंट डोर के साथ ही रीयर डोर में इन स्टीकर्स को लगाया गया है. ब्लू ORVM के साथ ये स्टीकर कार के दरवाजे पर लगाए गए हैं.


रूफ डेकल्स (Roof Decals)


सिट्रोन C3 और eC3 की रूफ को भी इस नए एडीशन में ब्लू कलर का कर दिया गया है. वहीं इस ब्लू कलर की रूफ पर सिट्रोन बैजिंग के साथ रूफ के टॉप पर ग्रे कलर के डेकल्स लगाए गए हैं. 


इल्युमिनेटेड सिल प्लेट (Illuminated Sill Plate)


सिट्रोन के ब्लू एडीशन में इल्युमिनेटेड सिल प्लेट को जोड़ा गया है. कार को खोलने के साथ ही इल्युमिनेटेड सिल प्लेट कार को एक बेहतर लुक देती दिखाई देगी.


एयर प्यूरीफायर और कप होल्डर (Air purifier and Cup Holder)


सिट्रोन C3 और eC3 के ब्लू एडीशन में इन सभी नए फीचर्स के साथ एयर प्यूरीफायर के फीचर को जोड़ा गया है. इसके साथ ही इल्युमिनेटेड कप होल्डर के फीचर को भी ब्लू एडीशन में लगाया गया है.


कंफर्ट किट (Comfort Kit)


सिट्रोन ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कंफर्ट किट को भी इस ब्लू एडीशन में जोड़ा है. इस कंफर्ट किट में गर्दन को आराम देने के लिए पिलो, कुशन्स और ब्लू ब्रांडिंग के साथ सीट-बेल्ट कवर्स दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Yamaha बनाएगा Formula E, ईको-फ्रेंडली कार बनाने की तरफ कंपनी की पहल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI