Citroen Sale on 3rd Anniversary in India: कार निर्माता कंपनी सिट्रोन को भारत में तीन साल पूरे हो गए हैं. कंपनी अपनी तीसरी वर्षगांठ को देश में सेलिब्रेट कर रही है. इसी को लेकर सिट्रोन ने C3 और eC3 के ब्लू एडीशन को मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने C3 और eC3 के ब्लू एडीशन में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं. साथ ही कंपनी ने इन नए फीचर्स के साथ कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है.


सिट्रोन का ब्लू एडीशन


सिट्रोन की C3 Blu पेट्रोल और eC3 ब्लू इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ भारतीय बाजार में आई है. इस कार को नया लुक देने के लिए कन्वेंशनल ऑरेंज कलर की जगह कॉस्मो ब्लू कलर को लाया गया है. कार निर्माता फील (Feel) और शाइन (Shine) वेरिएंट्स में ही ये ऑफर दे रहे हैं. वहीं इन दोनों वेरिएंट्स के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन कारों में इल्युमिनेटेड सिल प्लेट्स, ब्रांडेड नेकरेस्ट, सीट-बेल्ट कुशन और एयर प्यूरिफायर को जोड़ा गया है. 


निश्चित समय के लिए ऑफर


सिट्रोन का ये ब्लू एडीशन कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स के साथ एक निश्चित समय के लिए ही मार्केट में लाया गया है. इन कारों की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है और कंपनी जल्द ही सिट्रोन ब्लू एडीशन को डिलीवर करना भी शुरू कर देगी. कंपनी ने हाल ही में सिट्रोन C3 और eC3 को और भी किफायती बनाने के लिए इसके दाम में कटौती की थी. वहीं कार निर्माता कंपनी भारत में अभी अपने कारोबार और अधिक बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. कंपनी का टारगेट है कि इस साल के आखिर तक देशभर में 200 डीलरशिप तक पहुंचा जाए.


ब्लू एडीशन की नई कीमत


सिट्रोन C3 और eC3 के ब्लू एडीशन की कीमत में भी बदलाव किया गया है. कंपनी ने नए फीचर्स को जोड़ने के साथ ही इन कारों की कीमत में भी इजाफा किया है. कंपनी ने इन कारों की कीमत में करीब 14 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6.16 लाख रुपये से शुरू है.


ये भी पढ़ें


Yamaha Aerox 155 S: 'स्मार्ट-की' के साथ लॉन्च हुआ यामाहा का ये नया स्कूटर, फीचर्स की है भरमार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI