Citroen C3 Price Hike: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन (Citroen) ने हाल ही में अपनी सी3 (C3) कार को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. अब ग्राहकों को इस कार के लिए ₹17,000 अधिक चुकाने होंगे. कंपनी ने इस हैचबैक को बीते जुलाई महीने में लॉन्च किया था. यह कार इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ भी आती है.
कितनी है नई कीमत?
सिट्रॉन सी3 का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाला लीव वेरिएंट पहले 5.71 लाख रुपये की कीमत के साथ मौजूद था. इजाफे के बाद अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 17,000 रुपये बढ़कर 5.88 लाख रुपये हो गई है. जबकि इसके 1.2 लीटर फील पेट्रोल वेरिएंट अब 6.63 लाख रूपये के स्थान 6.80 लाख रुपये में मिलेगी. साथ ही इसके 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल फील वेरिएंट की कीमत 9,000 रूपये बढ़कर अब 8.15 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
दो इंजन का मिलता है विकल्प
Citroen C3 में एक हाई-स्पेक 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 110 hp पावर और 190 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही एक लो-स्पेक एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, जो 82hp की पावर और 115 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
ढेर सारे मिलते हैं फीचर्स
फीचर्स के तौर पर C3 में 10-इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड पर एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट, मैनुअल एयर कंडीशनिंग मिलते हैं. जबकि सुरक्षा फीचर्स के लिए इसमें सीटबेल्ट रिमाइंडर, डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :-
Volvo XC40 2022 Review: देखिए 2022 वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट का फुल रिव्यू, माइल्ड-हाइब्रिड पावर के साथ है जबर्दस्त एसयूवी
Car and Bike Sales Report: दिवाली से पहले ही कार बाजार गुलजार, सितंबर में जमकर हुई वाहनों की बिक्री
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI