Citroen C3: सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक हुई भारत के लिए कंफर्म, नाम होगा eC3, Tiago EV से होगा मुकाबला
Citroen C3 EV Price: सिट्रोएन, पेट्रोल C3 के मुकाबले C3 EV में मामूली प्रीमियम बदलाव के साथ एक अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर आ सकती है. अनुमान के मुताबिक इसकी क़ीमत 12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
![Citroen C3: सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक हुई भारत के लिए कंफर्म, नाम होगा eC3, Tiago EV से होगा मुकाबला Citroen C3 Citroen will be launch soon their C3 hatchback as electric version Citroen C3: सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक हुई भारत के लिए कंफर्म, नाम होगा eC3, Tiago EV से होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/5c806993724ee2049e3170ae06b71c971670922131649456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citroen C3 EV: कार निर्माता कंपनी Citroen जल्द ही अपने C3 का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है. C3 इलेक्ट्रिक अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी. यह कार इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदारों के लिए एक विकल्प के विस्तार के रूप में एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होगी. C3 इलेक्ट्रिक का मुकाबला Tata Tiago EV से होगा जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. इस कार की खूबियों और अन्य जानकारियों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है.
कितनी होगी रेंज?
C3 EV में 30.2kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जो कि इस कार के लिए काफी पॉवरफुल होगा. कार फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ भी आएगी, साथ ही इसमें बढ़िया रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है, जो कि लगभग 300 किलोमीटर या इससे अधिक हो सकती है.
कैसा होगा लुक?
लुक या स्टाइल की बात करें तो C3 EV में पेट्रोल C3 से ज्यादा बदलाव नहीं होगी मिलेगा. इसमें मामूली बदलाव मिलने की उम्मीद की जा रही है. गियरबॉक्स में बदलाव से साथ बाकी इंटीरियर लगभग समान होगा.
कीमत
सिट्रोएन, पेट्रोल C3 के मुकाबले C3 EV में मामूली प्रीमियम बदलाव के साथ एक अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर आ सकती है. अनुमान के मुताबिक इसकी क़ीमत 12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. कंपनी ने C3 को कुछ महीनों पहले टर्बो पेट्रोल और नेचरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर के साथ 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल के विकल्प में लॉन्च किया था. जबकि EV वर्जन में, C3 को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ एक ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर का भी विकल्प मिलने की उम्मीद है, जो कि एएमटी नहीं होगा.
अन्य कारें भी होंगी लॉन्च
Citroen C3 में अन्य फीचर्स के तौर पर एक रियर वाइपर सहित कई और फीचर्स भी मिल सकते हैं. कंपनी भारत में C3 के EV वर्जन के साथ बड़ा दांव खेलने जा रही है, और इसे बाज़ार में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद कर रही है. इसके साथ ही, Citroen जल्द ही अपने अन्य प्रोडक्ट्स को भी देश में लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करेगी. कंपनी अपने अगले नए प्रोडक्ट के रूप में भारतीय बाजार के लिए एक थ्री रो क्रॉसओवर भी तैयार कर रही है.
यह भी पढ़ें :- खत्म होने जा रहा है फास्टैग से टोल कलेक्शन का सिस्टम, जाम से मिलेगी निजात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)