Citroen C3 Compact SUV: शानदार फीचर्स के साथ Citroen C3 कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च, पांच रंगों में है उपलब्ध
Citroen ने कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया है. C3 SUV अगले साल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जो पांच अलग रंगों में ग्राहकों को मिल सकेगी. भारत में कंपनी का ये दूसरा प्रोडक्ट है.
Citroen ने आखिरकार भारत के लिए अपनी कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा है कि ये भारत के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है क्योंकि ये कार निर्माता के लिए वॉल्यूम को और बढ़ाएगा. Citroen ने अभी के लिए C5 Aircross लॉन्च की है हालांकि ये वो मॉडल होगा जिसके साथ Citroen को कॉम्पैक्ट SUV स्पेस में देखा जाएगा.
5 रंगों में उपलब्ध
कंपनी ने बताया कि, इसे C3 कहा जाता है. ये 3.98m पर 4m से नीचे एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है. Citroen डिज़ाइन के तौर पर बेहद आकर्षक दिखती है. फ्रंट-एंड स्प्लिट हेडलैंप/डीआरएल लुक भी बेहद खास है. C5 की तरह ही हर तरफ कलर एसेंस हैं. C3 की रूफ, रूफ-रेल, साइड क्लैडिंग और बहुत कुछ के सामान्य एसयूवी डिजाइन की तरह हैं. कुल मिलाकर, भारत में चार बॉडी कलर उपलब्ध हैं (आइस व्हाइट, प्लेटिनम ग्रे, आर्टेंस ग्रे और ज़ेस्टी ऑरेंज)
10 इंच की टच स्क्रीन
अंदर, इंटीरियर को एक फंकी रंग का डिज़ाइन देखने को मिलता है जिसमें बहुत सारे वर्ग जैसे डिज़ाइन विवरण और एक बड़ी 10 इंच की टच स्क्रीन है. फीचर्स लिस्ट में स्टीयरिंग कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल हैं. Citroen मे बूट क्षमता 315 लीटर है. इंजन के मामले में C3 अभी के लिए केवल पेट्रोल होगा जबकि सटीक इंजन विकल्प अभी तक सामने नहीं आए हैं. Citroen का कहना है कि C3 का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है और यह हमारी सड़क की स्थिति से निपटने में उपयोगी होगी.
10 मीटर का टर्निंग सर्कल
3.98 मीटर पर उपरोक्त कॉम्पैक्ट आकार भी उपयोगी होगा जिसका अर्थ है कि इसमें 10 मीटर का टर्निंग सर्कल है. लॉन्च आने वाले महीनों (2022 की शुरुआत में) में होगा. इसके साथ ही Citroen के पास भारत भर में अधिक डीलरशिप होंगी जो भारत में लॉन्च और मोबाइल डीलरशिप के करीब होगी. जबकि ऑनलाइन बिक्री भी होगी. C3 निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा जैसी कारों को टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें.
Ola Electric Scooter को पहले ही दिन मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स, हर चार सेकेंड में मिली बुकिंग
Ola Electric स्कूटर की बिक्री हुई शुरू, जानें कीमत से लेकर बुकिंग का पूरा प्रोसेस