New Citroen C3: सिट्रोएन ने अपनी भारत में अपनी हैचबैक कार सी3 जुलाई 2022 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.06 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक थी. उस समय इस कार में कुछ बेसिक फीचर्स जैसे रियर वाइपर, डिफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर कैमरा, IRVM मिसिंग थे. यहां तक कि इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट में भी अलॉय व्हील्स और डिफॉगर भी नहीं दिए गए थे.
अब कंपनी ने इस हैचबैक के अपडेटेड वर्जन को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाईट IRVM, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, रियर स्किड प्लेट्स, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इसके अलावा इसमें 'माइ सिट्रोएन कनेक्ट' एप के जरिये सिट्रोएन कनेक्टिविटी 1.0 प्लान के तहत 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर से लैस किया गया है.
इंजन ऑप्शन और माइलेज
सिट्रोएन सी3 को दो इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है. पहला 1.2l थ्री सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट्स के साथ, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है. जिसे 5-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दूसरा 1.2l 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा नई सी3 शाइन में ईएसपी, हिल होल्ड, TPMS और इंजन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें दिए गए दोनों ही इंजन बीएस6 फेजII के अनुसार हैं. कंपनी अपनी इस कार के माइलेज के लिए 19.3 किमी/लीटर का दावा करती है.
कीमत
कंपनी ने अपनी सिट्रोएन सी3 शाइन वेरिएंट को 7.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 7.87 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत तक की कीमत पर पेश किया है.
इनसे होगा मुकाबला
सिट्रोन सी3 शाइन से मुकाबला करने वाली कारों में टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, मारुति बलेनो, मारुति स्विफ्ट और निसान मैग्नइट जैसी गाड़ियों से होगा.
यह भी पढ़ें- Audio Seat Belt Remainder: भारत में चलने वाली इस कैब में आ गया ऐसा फीचर, 'जो दुनिया में कहीं और नहीं'
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI