New Citroen Car: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार कंपनियां लगातार नई कारों को पेश कर रही हैं. वहीं कई नई कारों को टेस्टिंग भी चल रही है. हाल ही में सिट्रोएन सी4 को भी टेस्टिंग के दौरान पहली बार भारत में देखा गया है. यह ओल्ड जेनरेशन C4 कैक्टस से लैस है. इस कार की यूरोपीय बाजारों में पहले से ही बिक्री हो रही है.
कैसा है डिजाइन
नई सी4 में मौजूदा समय के हिसाब से एक कूपे एसयूवी प्रोफाइल दिया गया है. 4,3670 mm की लंबाई के साथ यह कार हुंडई क्रेटा से अधिक लंबी है. C4 का एक बड़ा C4 X मॉडल भी है, जिसकी लंबाई 4,600 mm है. टेस्टिंग के दौरान भारत में देखी गई सिट्रोएन सी4 के डिजाइन कैक्टस, 2018 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए फेसलिफ्ट वर्जन के समान हैं. बंपी स्टाइल वाले फ्रंट और रियर बंपर को छोड़कर बाकी स्टाइल काफी बेसिक है. यह यूटिलिटी, कंफर्ट और बेहतरीन फीचर्स के साथ एक फैमिली कार है. C4 में क्रोम फिनिश फ्लश-फिटेड हेडलैंप, स्क्वायर ग्रिल, एंगुलर फॉग लैंप और ब्रांड का लोगो दिया गया है. साइड प्रोफाइल क्लीन है. इसमें पीछे की ओर ड्यूल रेक्टेंगुलर टेल लैंप हैं.
भारत में होगी लॉन्च?
भारत में न्यू जेनरेशन C4 पेश की जा सकती है जबकि थर्ड-जेनरेशन C4 इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में भारत में C3 एयरक्रॉस को पेश किया, इसके साथ देश में कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 4 कारें हैं. हालांकि C4 के भारत में आने को लेकर कंपनी ने अभी कुछ भी नहीं बताया है. थर्ड-जेन सी4 में आकर्षक कूप-स्टाइल प्रोफाइल है, जो भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के लिए सबसे अलग हो सकता है. अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा. ग्रैंड विटारा देश में एक पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाईब्रिड, स्ट्रांग हाईब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- ज्यादा दिनों तक खड़ी रखेंगे गाड़ी, तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI