Citroen C5 Aircross: इलेक्ट्रिक वर्जन में आने वाली है सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस, इन खूबियों से होगी लैस
कोडनेम CR3 नाम की नई एसयूवी यूरोपीय बाजार में कंपनी की पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन के साथ मौजूदा C5 एयरक्रॉस का स्थान लेगी.
Citroen C5 Aircross Electric: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ग्लोबल मार्केट के लिए कुछ बड़ी ईवी योजनाओं पर काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य फ्रांस में अपनी रेनेस स्थित प्लांट में 160 मिलियन यूरो (176.13 मिलियन डॉलर) का निवेश करना है, जिससे वहां बैटरी असेंबली वर्कशॉप स्थापित की जा सके, जो कि प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग के लिए डेडीकेटेड हो. इस इन्वेस्टमेंट का उपयोग कंपनी के फ्यूचर के STLA मीडियम प्लेटफॉर्म आधारित बोर्न EVs को डिवेलप करने के लिए भी किया जाएगा, जिसमें एक नई ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी यानि सिट्रोएन सी 5 एयरक्रोस इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल है.
क्या है STLA?
जानकारी के लिए बता दें, कि स्टेलेंटिस चार-प्लेटफॉर्म बीईवी- सेंट्रिक रणनीति पर काम करेगा, जिसमें एसटीएलए स्मॉल (ए, बी और सी सेगमेंट के लिए), एसटीएलए मीडियम (सी और डी सेगमेंट के लिए), एसटीएलए लार्ज (डी और ई सेगमेंट) और एसटीएलए फ्रेम डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म (इलेक्ट्रिक ई और एफ एसयूवी और पिकअप ट्रकों के लिए) शामिल होंगे. STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहन 700 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम होंगे. इन इलेक्ट्रिक वाहनों को कंपनी के इटली के मेल्फी स्थित प्लांट में निर्मित किए जाने की सूचना है. इसका उपयोग वॉक्सहॉल/ओपल, डीएस और लैंसिया जैसे मॉडल के लिए किया जा सकता है.
कैसी होगी सी 5 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक
कोडनेम CR3 नाम की नई एसयूवी यूरोपीय बाजार में कंपनी की पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन के साथ मौजूदा C5 एयरक्रॉस का स्थान लेगी. इसका प्रोडक्शन मॉडल 2025 में लॉन्च किया जाएगा. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा और इसमें 87 kWh और 105 kWh के बीच बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. नई Citroen CR3 इलेक्ट्रिक SUV में 450 km से 700km के बीच की रेंज मिल सकती है. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ, यह 170bhp से 440bhp की पॉवर मिल सकती है. स्टेलेंटिस का रेनेस स्थित प्लांट नई सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में काम करेगा.
भारत में होगी लॉन्च?
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नई इलेक्ट्रिक सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस एसयूवी या CR3 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं. कंपनी भारतीय बाजार के लिए Citroen C3X सेडान की योजना पर काम कर रही है. यह कार 2024 में देश में लॉन्च हो सकती है. CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित इस सेडान में C3 हैचबैक वाला 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. अगले कुछ महीनों में कंपनी C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. जिसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.
किससे होगा मुकाबला
सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा, जिसमें एक 1.5 L पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाईब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प मिलता है.