Citroen C5 Aircross: महीनों से 'बिक्री की बहार' के इंतजार में खड़ी है ये कार, पिछले महीने बस 5 ग्राहकों को आया तरस!
घरेलू बाजार में इसका मुकाबला करने वाली गाड़ियों में जीप कंपास, हुंडई टक्सन और फॉक्स वैगन टाइगन शामिल हैं.
![Citroen C5 Aircross: महीनों से 'बिक्री की बहार' के इंतजार में खड़ी है ये कार, पिछले महीने बस 5 ग्राहकों को आया तरस! Citroen c5 aircross unable to catch customers attention from last year sale almost down Citroen C5 Aircross: महीनों से 'बिक्री की बहार' के इंतजार में खड़ी है ये कार, पिछले महीने बस 5 ग्राहकों को आया तरस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/635253c9b42c6805701e3ac4a75f8faa1701147801766551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citroen C5 Aircross SUV Sales Report: बाजार ग्राहकों की डिमांड पर निर्भर करता है. ग्राहक जिस कार पर फिदा हो जाएं, उसकी किस्मत चमक जाती है और जिससे मुंह मोड़ लें उसकी लुटिया डूब जाती है. ऐसा ही कुछ सिट्रोएन की सी5 एयरक्रॉस के साथ देखने को मिला. पिछले कुछ महीनों की बिक्री पर नजर डालें, तो इस एसयूवी की सेल काफी निराशाजनक रही. पिछले महीने यानि अक्टबर में कंपनी ने केवल 5 यूनिट्स की ही बिक्री की है.
पिछले 6 महीने में हुई बिक्री
मई 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच हुई बिक्री की बात करें तो, सिट्रोएन ने घरेलू बाजार में मई 2023 में 6 यूनिट्स, जून 2023 में 12 यूनिट्स, जुलाई 2023 में 8 यूनिट्स, अगस्त 2023 में 4 यूनिट्स, सितंबर 2023 में 3 यूनिट्स और अक्टूबर 2023 में भी बिक्री महज 5 यूनिट्स की रही. जोकि भारतीय बाजार में कंपनी के लिए काफी निराश करने वाली है.
कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट
कंपनी की तरफ से अपनी सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जो इस महीने की आखिरी तारीख तक के लिए है. इस कार पर कंपनी ने दिवाली के बाद दिए जा रहे बेनिफिट में बढ़ोतरी करते हुए, इसे 2 लाख रुपए तक कर दिया. इसके बाद भी ग्राहकों की बेरुखी देखने को मिल रही है.
बूट स्पेस के मामले में है जबरदस्त
घरेलू बाजार में मौजूद ये एसयूवी 5 सीटर है, जिसकी कीमत 37.67 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी में शानदार बूट मिलता है, जोकि 580 लीटर का है और अगर सेकंड रो को फोल्ड कर दें, तो इसे 1,630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में इसका मुकाबला करने वाली गाड़ियों में जीप कंपास, हुंडई टक्सन और फॉक्स वैगन टाइगन शामिल हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)