Citroen eC3 Range: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने जल्द ही देश में आने वाली अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार eC3 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा कर दिया है. कंपनी ने पिछले साल ही इस कार ICE वर्जन को लॉन्च किया था.
पावरट्रेन
सिट्रोएन की eC3 में 29.2kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जिससे कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 320km तक की रेंज मिलेगी. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 57 बीएचपी की पॉवर और 143 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस कार में एक फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जिसमें इको और स्टैंडर्ड जैसे दो ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे. जिसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा. ईसी3 में एक डीसी फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा, जो इस कार को 57 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है. जबकि स्टैंडर्ड चार्जर से इस कार को चार्ज करने में 10.5 घंटे का समय लगेगा. यह समय टियागो ईवी से अधिक है जिससे eC3 की बाजार में सीधी टक्कर होने वाली है.
लुक
इसके डिज़ाइन की बात करें तो eC3 में इसके पेट्रोल वैरिएंट के समान सब कुछ देखने को मिलेगा, बस इसमें चार्जिंग पोर्ट और परिवर्तन के टेल-पाइप का ही अंतर मिलेगा. इंटिरियर में इलेक्ट्रिक C3 में इसके पेट्रोल वर्जन जैसे मैनुअल गियरबॉक्स की जगह एक स्थान नया गियर सेलेक्टर मिलेगा. साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच की टचस्क्रीन, चार स्पीकर ऑडियो सिस्टम, चार्जिंग के लिए या चार्जिंग स्टेशन को लोकेट करने के लिए एक डेडीकेटेड ऐप भी मिलेगा.
ग्राहकों को आएगी पसंद
इलेक्ट्रिक eC3 के लिए बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद की जा रही है. पहली बार एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे लोग इसे अधिक पसंद करेंगे. अभी, टाटा मोटर्स के पास ईवी सेगमेंट में 20 लाख रुपये से कम की कीमत में अधिकांश कारें उपलब्ध हैं, जिसमें कंपनी और इजाफा करने वाली है. बहुत जल्द ही देश में eC3 को भी लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
टोयोटा ने किया अपनी इन कारों को रिकॉल, ये बड़ी कमी है आपकी सुरक्षा के लिए खतरा
ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, टाटा मोटर्स ने घटाई नेक्सन ईवी मैक्स की कीमतें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI