Citroen eC3: जल्द शुरू होने वाली है Citroën eC3 की बुकिंग,जानिए इस कार की इतनी चर्चा क्यों हो रही है?
Upcoming Cars: इसके ICE वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच है, इसलिए इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट हैचबैक की कीमत 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
![Citroen eC3: जल्द शुरू होने वाली है Citroën eC3 की बुकिंग,जानिए इस कार की इतनी चर्चा क्यों हो रही है? Citroen eC3 Citroen unveiled eC3 the bookings will be open from January 22nd see full details Citroen eC3: जल्द शुरू होने वाली है Citroën eC3 की बुकिंग,जानिए इस कार की इतनी चर्चा क्यों हो रही है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/92005e7dc8dff0e8063b0ad187ddafb01673891136491551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citroen eC3 Unveiled: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने देश में C3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन ëC3 को अनवील कर दिया है. यह देश में कंपनी का तीसरा मॉडल है. इस कार की ग्राहक 22 जनवरी से बुक कर सकते हैं, जबकि इसकी बिक्री अगले महीने से शुरु हो सकता है.
कैसा है डिजाइन?
इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट फेंडर पर दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक कार इसके ICE वर्जन से मिलता जुलता है, क्योंकि इस कार का डिजाइन पूरी तरह ICE वैरिएंट पर आधारित है.
कैसा है इंटीरियर?
इस कार को अंदर की ओर से इसके ICE वर्जन की तुलना में कुछ परिवर्तन किया गया है. इसमें गियर लीवर को बदलने वाले ड्राइव मोड को चुनने के लिए सेंटर कंसोल में बटन दिए गए हैं.
पावरट्रेन
Citroen eC3 में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 57 hp की पॉवर और 143 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. यह कार मात्र 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है. इसमें एक 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ स्टैंडर्ड 3.3 kW ऑन बोर्ड एसी चार्जर दिया गया है और इसे 10-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 10.5 घंटे का समय लगता है. साथ ही इसे DC चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक 57 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. एक बार चार्ज करने पर यह कार 320 किमी तक चल सकता है.
फीचर्स
C3 इलेक्ट्रिक को लाइव और फील जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसमें फीचर्स के तौर पर वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto के साथ 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है. सुरक्षा फीचर्स में ईबीडी के साथ एबीएस और ड्यूल एयरबैग दिया गया है.
किससे होगा मुकाबला?
लॉन्चिग के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का भारतीय बाजार में Tata Tiago EV और Tigor EV से मुकाबला होगा. कीमत की बात करें तो, क्योंकि इसके ICE वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच है, इसलिए इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट हैचबैक की कीमत 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कई दिन तक पॉटी ना हो तो शरीर पर क्या असर होगा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)