Citroen eC3: इस साल मार्च तक बाजार में आ सकती है सिट्रोएन ई सी3, जारी हुआ टीजर इमेज
Citroen eC3 Car: इस कार का लुक इसके ICE मॉडल जैसा ही होगा. लेकिन इसके फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट मिलेगा, जो कि आमतौर पर पीछे की तरफ मिलता है.
![Citroen eC3: इस साल मार्च तक बाजार में आ सकती है सिट्रोएन ई सी3, जारी हुआ टीजर इमेज Citroen eC3 Citroen would be launch their eC3 in March in this year in India Citroen eC3: इस साल मार्च तक बाजार में आ सकती है सिट्रोएन ई सी3, जारी हुआ टीजर इमेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/1d49c342e2ed48529e1660098cb0a6651673848090744551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citroen eC3 Launch: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने देश में जल्द आने वाली अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 की टीजर इमेजेस जारी कर दिया है. यह कार इस साल मार्च तक बाजार में आ सकती है. कंपनी इसकी मीडिया ड्राइव भी इसी महीने शुरू करने वाली है. फ्रांसीसी वाहन निर्माता की यह इलेक्ट्रिक कार सीधे तौर पर Tata Tiago EV को टक्कर देगी. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10 से 12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. जबकि Tiago EV की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये के बीच है.
पावरट्रेन
Citroen eC3 के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 30.2kWh के बैटरी पैक के साथ फ्रंट एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. यह ईलेक्ट्रिक मोटर 86bhp की पावर और 143Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस कार के साथ 3.3kW का ऑनबोर्ड एसी चार्जर मिलेगा. साथ ही यह कार CCS2 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इस कार में 350 किमी प्रति सिंगल चार्ज की रेंज मिलने की उम्मीद है.
टाटा Tiago EV से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला Tata की Tiago EV से होगा. इस कार में 19.2kWh बैटरी के साथ 250km और 24kWh बैटरी पैक के साथ 315km की रेंज मिलती है. इस कार में टाटा की जिपट्रॉन हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रिनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. छोटी बैटरी के साथ यह कार 114Nm का टॉर्क और 74bhp का पावर जेनरेट करती है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह कार 110Nm और 61 bhp का आउटपुट जेनरेट कर सकता है. यह कार मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
कैसा होगा लुक?
इस कार का लुक इसके ICE मॉडल जैसा ही होगा. लेकिन इसके फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट मिलेगा, जो कि आमतौर पर पीछे की तरफ मिलता है. अंदर की ओर इसमें मैनुअल गियर लीवर के स्थान पर एक नया ड्राइव कंट्रोलर और अपडेटेड सेंटर कंसोल मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- भारत में 20 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी ये कंपनी, कुछ ऐसा है प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)