Price Hike on Citroen Electric Cars: फरवरी 2023 में सिट्रोएन ने भारत में अपनी ईसी3 कार को भारत में फुली इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च किया था. जिसकी कीमत में अब दूसरी बार बढ़ोतरी की गयी है. जोकि 11,000 रुपए की है. जबकि अगस्त 2023 में इसी कार की कीमत में 25,000 रुपए की बढ़ोरी की जा चुकी है. अगर आप इस दिवाली इसे घर लाने का प्लान बना रहे हैं, तो इसकी नई कीमत के बारे में जान लें. 


सिट्रोएन ईसी3 ईवी कीमत 


इस समय सिट्रोएन ईसी3 ईवी के सभी वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गयी है. अब इसकी शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपए से शुरू होकर, इसके टॉप एंड वेरिएंट के लिए 12.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम पर पहुंच गयी है. हालांकि कीमत में बढ़ोतरी के चलते इलेक्ट्रिक कार में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.


सिट्रोएन ईसी3 ईवी पावर ट्रेन 


इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जो 56 hp की अधिकतम पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जोकि फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. सिंगल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक कार ARAI-सर्टिफाइड रेंज 320 किमी तक की है.


सिट्रोएन ईसी3 ईवी चार्जिंग टाइम 


कंपनी के दावे के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार को 15A चार्जर से 10 घंटे और 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. जबकि DC फास्ट चार्जर इस इलेक्ट्रिक कार को 10 - 80% तक चार्ज करने में 57 मिनट तक का समय लगता है. 


इनसे होता है मुकाबला 


घरेलू बाजार में ईसी3 इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला करने वाली इलेक्ट्रिक कारों में टाटा टियागो और टिगोर जैसी इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें- Traffic Rules: हेलमेट न पहनने पर पुलिस वाले को समझा रहीं थीं ट्रैफिक नियम, लोगों ने पूछ लिया "आपकी सीटबेल्ट कहां है मैडम"?


Tesla Electric Cars: जल्द भारत में एंट्री कर सकती है टेस्ला, जनवरी 2024 तक भारत में आवश्यक मंजूरी के लिए तेजी से हो रहा है काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI