eC3 vs Comet: एमजी कॉमेट और सिट्रोएन eC3 में कौन है बेहतर, देखिए कंपेरिजन
Citroen eC3 vs MG Comet: अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि एमजी कॉमेट खरीदे या फिर सिट्रोएन ईसी 3, तो पढ़िए पूरी खबर और जानिए कौन किस मामले में है बेहतर.
![eC3 vs Comet: एमजी कॉमेट और सिट्रोएन eC3 में कौन है बेहतर, देखिए कंपेरिजन Citroen eC3 vs MG Comet EV See which one is best between MG Comet and Citroen eC3 eC3 vs Comet: एमजी कॉमेट और सिट्रोएन eC3 में कौन है बेहतर, देखिए कंपेरिजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/18ef0e68d250db5a73347e549f59b0d21682838961203456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citroen eC3 vs MG Comet EV: देश में छोटी इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से आगे बढ़ने लगा है. टाटा टिआगो ईवी के बाद सिट्रोएन ईसी 3 और अब एमजी ने कॉमेट को लॉन्च कर दिया है. तीनों ही कारें कॉम्पैक्ट साइज की है और इन्हें शहरी इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. आज हम नई एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की तुलना सिट्रोएन ईसी3 से करने वाले हैं, तो चलिए देखते हैं इनका कंपेरिजन.
एमजी कॉमेट vs सिट्रोएन eC3: डिजाइन कंपेरिजन
एमजी कॉमेट कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार कंपनी के GSEV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो EV के लिए डेडीकेटेड है. इस कार में चार लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह होने के साथ बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें 12-इंच के छोटे पहिये, एक बॉक्सी डिज़ाइन, स्क्वायर विंडो और एक बड़ी विंडशील्ड है. यह भारत की किसी भी अन्य कार से बहुत अलग दिखती है. इसमें सामने की ओर डीआरएल और पीछे की ओर एक एलईडी पट्टी दी गई है, वर्टिकल हेडलाइट्स इसे अधिक आकर्षक बनाती हैं.
वहीं Citroen eC3 में अपने इसके ICE मॉडल जैसा समान डिज़ाइन मिलता है. इसमें स्प्लिट हेडलाइट डिज़ाइन और अपराइट स्टांस शामिल हैं. पहली नज़र में यह सामान्य C3 ही लगती है. ध्यान से देखने पर इसका चार्जिंग सॉकेट फ्लैप दाहिने फ्रंट फेंडर के ऊपर मिलेगा और बैटरी एडजस्टमेट के कारण eC3 में अपने ICE मॉडल की तुलना में फ्लोर थोड़ा ऊंचा है.
कॉमेट vs eC3: पावरट्रेन
एमजी कॉमेट में फ्लोर के नीचे 17.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 230 km की रेंज प्रदान करता है. कॉमेट के रियर एक्सल पर एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 38bhp पॉवर और 110Nm का टार्क पैदा करता है. कॉमेट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है और इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है.
Citroen eC3 एक बड़े 29.2kWh बैटरी पैक के साथ आती है. जिसमें 320km की रेंज मिलने का दावा किया जाता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 56बीएचपी की पॉवर और 143एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इसे रेगुलर चार्जर से करीब 10 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है और डीसी चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 57 मिनट लगते हैं.
कॉमेट vs eC3: फीचर्स
MG कॉमेट में फीचर्स के तौर पर ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल के रूप में कार्य करता है. साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक, 100 से अधिक वॉयस कमांड और स्मार्टफोन की सिस्टम मिलता है.
जबकि eC3 में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ब्लैक एंड व्हाइट इंस्ट्रूमेंट पैनल, LED लाइटिंग सहित अन्य ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.
आप किसे चुनेंगे
इलेक्ट्रिक कारों में से किसी एक को खरीदने से पहले आपको अपनी जरूरत पर विचार करना चाहिए. MG कॉमेट शहरी इस्तेमाल के लिए अच्छी है, लेकिन आप इसे प्राइमरी व्हीकल नहीं बना सकते, जबकि eC3 में स्पेस, ज्यादा रेंज और फास्ट चार्जिंग मिलती है. हालांकि इसकी कीमत कॉमेट से थोड़ी अधिक है.
यह भी पढ़ें :- अगले कुछ महीनों में बाजार में आने वाली हैं ये शानदार कारें, देखिए पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)