7 अप्रैल को भारत में एंट्री करेगी Citroen की पहली कार, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
इस कार की खासियत ये है कि इसकी कीमत को कम करने के लिए इसमें करीब 90 प्रतिशत लोकल कंपोनेंट्स का यूज किया गया है. Citroen भारत में अपने शोरूम La Maison कॉन्सेप्ट पर खोल रही है.
फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की C5 Aircross जल्द ही बाजारों में दस्तक देगी. ये कार 7 अप्रैल को लॉन्च की जाएगी. वहीं इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी गई है. अगर आप भी इस कार का इंतजार कर रहे हैं तो 50,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस कार को 25 लाख की कीमत के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. आइए जानते हैं कार से जुड़ी कुछ और जानकारी.
कमाल के हैं फीचर्स Citroen C5 Aircross कार में 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस होगी, जो ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आएगा. कार में डुअल टोन डैशबोर्ड फिनिश मिल सकता है. ये इस कार को स्पोर्टी लुक देता है. साथ ही इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्राइवर सीट मसाजर जैसे फीचर्स लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं.
इंजन Citroen C5 Aircross में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो कि 177 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दावा किया गया है कि ये कार जबरदस्त माइलेज देगी. ये एक लीटर फ्यूल में 18.6 किमी तक की रेंज देगी. कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.
La Maison कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है शोरूम Citroen भारत में अपने शोरूम La Maison कॉन्सेप्ट पर खोल रही है. कंपनी की इस पहली एसयूवी का प्रोडक्शन तमिलनाडु के थिरूवेल्लूर स्थित प्लांट में शुरु किया गया है. इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में जीप कंपास और हुंडई ह्यूसन से होगा.
इन कारों से होगा मुकाबला Citroen C5 Aircross एसयूवी का भारत में Kia Seltos, Hyundai Tucson, 2021 MG Hector, 2021 Jeep Compass, और Volkswagen Tiguan AllSpace से मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें
भारतीय बाजार में धूम मचा रही हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कीमत और फीचर्स बीते साल की तुलना में मारुति सुजुकी की बिक्री हुई दोगुनी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा को भी हुआ फायदा