Citroen eC3: 11.50 लाख रुपये की कीमत में पेश हुई सिट्रोएन की हैचबैक इलेक्ट्रिक कार ईसी3, टाटा टियागो को देगी टक्कर
Electric Car: सिट्रोएन ईसी3 कार को कंपनी ने 11.50 से लेकर 12.43 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया है. जो इसकी कॉम्पिटीटर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से 1.31 लाख रुपये ज्यादा है.
![Citroen eC3: 11.50 लाख रुपये की कीमत में पेश हुई सिट्रोएन की हैचबैक इलेक्ट्रिक कार ईसी3, टाटा टियागो को देगी टक्कर Citroen launched its electric hatchback car citroen ec3 check the details here Citroen eC3: 11.50 लाख रुपये की कीमत में पेश हुई सिट्रोएन की हैचबैक इलेक्ट्रिक कार ईसी3, टाटा टियागो को देगी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/bd6f4b8f6de4026bfe4c9c3b6f26eb8d1677489597747551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citroen New Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही हे. जिसकी वजह से एक के बाद एक कार निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी हुई हैं. अब फ़्रांसिसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन ईसी3 को भारतीय बाजार में बाजार में लॉन्च कर दिया. इसे दो ट्रिम्स में पेश किया गया है. घरेलू बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा की टियागो से होगा.
कीमत
सिट्रोएन ईसी3 कार को कंपनी ने 11.50 से लेकर 12.43 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया है. जो इसके ICE वेरिएंट से 5.5 लाख रुपये ज्यादा है और इसकी कॉम्पिटीटर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से 1.31 लाख रुपये ज्यादा है.
पावर पैक रेंज और चार्जिंग
सिट्रोएन ईसी3 कार में कंपनी ने 29.2kWh का बैटरी पैक दिया है, जिसकी ARAI परमिट रेंज 320 किलोमीटर है. इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है जो कार के फ्रंट व्हील को 57PS की अधिकतम पावर और 143NM का पीक टॉर्क देगी. इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा है. इसके अलावा इसे चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग विकल्प मिलते हैं. पहला 15A चार्जिंग सॉकेट जो इस कार को फुल चार्ज करने में 10 घंटा 30 मिनट्स का समय लेता है. दूसरा डीसी फास्ट चार्जर, जो इस कार को केवल 57 मिनट्स में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है.
इंटीरियर फीचर्स
सिट्रोएन ईसी3 कार में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें मैन्युअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो, एंड्राइड ऑटो एंड ऐपल कार पालय 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो इसके ICE वर्जन के सामान ही हैं.
वारंटी कवरेज
सिट्रोएन अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर सात साल या 1.4 लाख किमी की वारंटी दे रही है, जो इसकी कॉम्पिटीटर कार टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से कम है. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक पर कंपनी आठ साल और 1.6 लाख किमी की वारंटी ऑफर करती है.
यह भी पढ़ें- जबरदस्त माइलेज वाली 4 सस्ती सेडान कारें, जो छोटी फैमिली के लिए हैं बेहतर विकल्प
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)