Citroën E C3 Shine Variant: फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन अपने eC3 मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में काफी लोकप्रिय है. कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में यह एकमात्र EV है. यह कार ग्राहकों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है, हालांकि, कंपनी इतने से ही संतुष्ट नहीं है. सिट्रोएन ने अब इंडोनेशिया में इस इलेक्ट्रिक कार का एक नया टॉप-स्पेक ट्रिम लॉन्च किया है, जिसे "शाइन" नाम दिया गया है, जिसमें अधिक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. 


भारत में eC3 


C3 इलेक्ट्रिक भारत में वाइन पैक के साथ फील ट्रिम पहले से ही मौजूद है. जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. हालांकि, नए शाइन ट्रिम में कुछ नेक्स्ट लेवल चीजें मिलती हैं. शाइन ट्रिम की सबसे खास बातों में से एक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर और मैन्युअल रूप से डिमेबल इनसाइड रियर व्यू मिरर शामिल हैं. ये ओआरवीएम ऑटोमेटिक रूप से नहीं मुड़ते हैं लेकिन ड्राइवर के अनुभव में सुविधा और फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं. साथ ही रियर डिफॉगर और रियर वॉशर और वाइपर भी मिलता है. 


शाइन वेरिएंट की कीमत


सिट्रोएन eC3 के शाइन वेरिएंट में 15 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 195-सेक्शन टायर्स दिए गए हैं, जो इसके परफॉर्मेंस अपील को बढ़ाते हैं. इंडोनेशिया में सिट्रोएन eC3 शाइन ट्रिम को 395 मिलियन IDR (लगभग 21.4 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि इस eC3 का निर्माण भारत में किया जाता है और फिर इंडोनेशिया को निर्यात किया जाता है. 


पावरट्रेन


Citroen eC3 शाइन ट्रिम के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 29.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा है. यह परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर 57 bhp की पावर और 143 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे एक बार चार्ज करने पर 320 किमी की रेंज मिल सकती है. यह कार केवल 6.8 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा है.


किससे होता है मुकाबला


भारत में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला, टाटा टिआगो EV से होता है, जिसमें 19 kWh और 24 kWh के दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- 2024 में लॉन्च होगी अपडेटेड फेसलिफ्ट क्विड, किगर और ट्राइबर, नई डस्टर की भी होगी एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI