Upcoming Citroen Car: नए आरडीई नर्म्स लागू होने के बाद भारत में मौजूद कार बनाने वाली कंपनियां अपने-अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में जुट गयी हैं. जिसमें फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन भी शामिल है. इस कंपनी की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में मिड-साइज एसयूवी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कंपनी एक 7-सीटर एमपीवी कार बरलिंगों पर भी काम कर रही है, जिसे भी जल्द ही पेश किया जा सकता है. इसका मुक़ाबला घरेलू बाजार में मौजूद मारुति, किआ और हुंडई की गाड़ियों से होगा.
सिट्रोएन बरलिंगो इंजन ऑप्शन और पावर ट्रेन
वर्तमान में कंपनी इसकी बिक्री यूरोपीय देशों में करती है. कंपनी भारतीय बाजार में इसे पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. इसमें दिया जाने वाला 1.5l पेट्रोल इंजन 108 bhp की पावर और 1.5l डीजल इंजन 128 bhp तक की अधिकतम पावर देने में सक्षम है. इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी पेश किया जा सकता है.
सिट्रोएन बरलिंगो लुक और फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस कई को EMP2 प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है. साथ ही इसे सिट्रोएन बरलिंगो स्टैंडर्ड और सिट्रोएन बरलिंगो एक्सेल जैसे दो विकल्प के साथ पेश कर सकती है. जिनमें सिग्रेचर फ्रंट ग्रिल, रियर और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग, स्प्लिट हेडलैंप जैसी डिजाइन देखने को मिल सकते है. वहीं इसमें दिए जाने वाले संभावित फीचर्स की बात करें तो, ये अर्टिगा और कारेन्स जैसी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो सकते हैं.
सिट्रोएन बरलिंगो कीमत
अभी इस एमपीवी की कीमत और लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी गयी है. उम्मीद की जा रही है की, कंपनी अपनी इस कार को 12 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है.
इनसे होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस एमपीवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की अर्टिगा, हुंडई की अल्काजार और किआ कैरेंस जैसी गाड़ियों से होगा.
यह भी पढ़ें :- आने वाले महीनों में वाहनों की बिक्री कम होने के आसार, फाडा ने जारी की रिपोर्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI