Citroen C3 X: फ्रांस की वहां निर्माता कंपनी सिट्रोएन अगले साल भारतीय बाजार में एक नई क्रॉसओवर सेडान कार लॉन्च करने के लिए तैयार है. C3X, C3 हैचबैक और आगामी C3 एयरक्रॉस एसयूवी के बाद कंपनी के इंडिया स्पेसिफिक CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाने वाला तीसरा प्रोडक्ट होगा. 


कैसी होगी नई सेडान?  


Citroen C3X का बिल्कुल नए डिजाइन के साथ को कंपनी की अन्य कारों से अलग होगा. सूत्रों के अनुसार, C3X फास्टबैक स्टाइलिंग और SUV जैसी हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी, जो सेडान सेगमेंट में बिल्कुल नया है.  


डिजाइन 


भारत आने वाली C3X सेडान की फ्रंट-एंड स्टाइलिंग C3 एयरक्रॉस की तरह ही होगी, लेकिन इसमें एक हेवी टेप रूफलाइन मिलेगा.  जो एक नॉचबैक-स्टाइल टेलगेट की ओर जाता है.  C3X में बहुत सारे SUV जैसे एलिमेंट्स होंगे, जैसे कि C3 एयरक्रॉस के समान ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े अलॉय व्हील और चारों ओर बंपी प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिलेगी. C3X की लंबाई लगभग 4.3-4.4 मीटर हो सकती है और इसका व्हीलबेस C3 एयरक्रॉस एसयूवी के समान होगा.


इंटीरियर 


इसमें C3, eC3 और C3 एयरक्रॉस SUV के समान डैशबोर्ड और सीट डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसमें C3 एयरक्रॉस से मिलते जुलते फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, सीटिंग और HVAC कंट्रोल शामिल हैं.


पावरट्रेन


C3X को मॉड्यूलर CMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसमें सी3 के समान पावरट्रेन विकल्प मिलने की संभावना है, इसमें एकमात्र 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसका एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी आएगा, जिसे पेट्रोल मॉडल की लॉन्चिंग के बाद लाया जाएगा. 


कब होगी लॉन्च 


इस साल जुलाई-अगस्त तक कंपनी C3 एयरक्रॉस के ICE वर्जन और फरवरी 2024 में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के लॉन्च होने की संभावना है. इसलिए, C3X को जुलाई 2024 के आसपास आने की उम्मीद जताई जा रही है और इसके छह महीने बाद इस क्रॉसओवर सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने की संभावना है.


होंडा सिटी से होगा मुकाबला


इस नई सेडान का मुकाबला होंडा सिटी सेडान से हो सकता है, जिसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड पावरट्रेन का भी विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति लेकर आई तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, सबसे किफायती कार पर मिल रही है भारी छूट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI