Citroen C3 Aircross: फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन ने हाल ही में भारत में अपनी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इसे तीन वेरिएंट (यू, प्लस और मैक्स) में खरीदा जा सकता है. ये एसयूवी 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है, जबकि यू वेरिएंट को केवल 5 सीट ऑप्शन के साथ ही खरीदा जा सकता है. वहीं प्लस को 7 सीटर ऑप्शन और मैक्स को 35,000 एक्स्ट्रा कीमत देकर घर लाया जा सकता है. 


कंपनी की तरफ से अपनी नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. 


टाइम्स ऑफ़ इंडियन की खबर के मुताबिक, ग्राहक इस कार पर 30,000 रुपए तक का कॅश डिस्काउंट, 25,000 रुपए कीमत तक की पांच साल तक एक्सटेंडेड वारंटी और 45,000-रुपए तक का 50,000 किलोमीटर या पांच साल के लिए मेंटेनेंस पैकेज. लेकिन अगर ग्राहक ये सब नहीं लेना चाहता तो वह 90,000 रुपए का कॅश डिस्काउंट ले सकता है.  


सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस सिंगल-इंजन ऑप्शन के साथ खरीदी जा सकती है. इसमें 1.2-L, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 110 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 


डिज़ाइन के मामले में, सी3 एयरक्रॉस सी3 पर बेस्ड है. इसमें लोगो को फ्रंट ग्रिल पर इंटेग्रेटेड किया गया है, जिसमें क्रोम और पियानो ब्लैक इन्सर्ट के साथ दो-परत की डिज़ाइन मौजूद है. सी3 की तरह ही इसमें नीचे हेडलैंप के साथ Y-आकर में LED DRLs देखने को मिलते हैं, जबकि फॉग लैंप बड़े एयर वेंट से घिरे हैं. वहीं पीछे बड़े टेलगेट पर चौकोर टेललैंप्स हैं. इसके अलावा 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. 


केबिन की तरफ चलें तो, यह दिखने में सी3 हैचबैक की तरह लगता है. जिसमें ऐप्पल/एंड्रॉइड ऑटो प्ले वाला 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. इसमें थ्री सीट रो और पांच-सीट लेआउट के साथ खरीदा जा सकता है. 


इनसे होता है मुकाबला 


सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को टक्कर देने वाली कारों में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशॉक जैसी कारें शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Ban on Diesel Buses in Delhi NCR: दिल्ली जाने का प्लान है तो पहले ये खबर पढ़ लीजिये, 1 नवंबर से इन गाड़ियों की नहीं होगी एंट्री!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI