शुरू हुई Citroen C3 Aircross ऑटोमेटिक की बुकिंग, डिलीवरी अगले महीने से!
सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक भारतीय बाजार में जिनसे मुकाबला करेगी, उस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा, सेल्टोस, कुशाक, हाइडर और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
![शुरू हुई Citroen C3 Aircross ऑटोमेटिक की बुकिंग, डिलीवरी अगले महीने से! Citroen stat taking booking for its C3 Aircross Automatic check details here शुरू हुई Citroen C3 Aircross ऑटोमेटिक की बुकिंग, डिलीवरी अगले महीने से!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/9260e3d889d544053abfa237bfc2615a1706016857926551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citroen C3 Aircross Automatic: सिट्रोएन की C3 Aircross ऑटोमेटिक, घरेलू बाजार में बिक्री के लिए अगले सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी ने इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के अमाउंट पर शुरू कर दी है. वहीं इसकी डिलीवरी भी अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है.
कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो, C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक कीमत के मामले में अपने मैनुअल-गियरबॉक्स वेरिएंट की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये महंगी होगी. जबकि इसकी एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमतें इसके राइवल की तुलना में कम हो सकती है.
ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की कमी के चलते, C3 एयरक्रॉस ग्राहकों को अपनी तरफ कम आकर्षित कर पा रही है और ज्यादातर खरीदारों के लिए एक जरूरी ऑप्शन बन गयी है. लेकिन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलने के बाद सिट्रोएन उन ग्राहकों को भी अपनी तरफ खींच सकेगी. साथ ही सी3 एयरक्रॉस की बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिलेगी, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली एसयूवी की तलाश में हैं.
भारत के लिए C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक उसी मॉडल में पेश की जाएगी, जिसकी बिक्री इंडोनेशिया में की जा रही है. जोकि 6-स्पीड यूनिट जापानी ट्रांसमिशन मैन्युफैक्चरर आइसिन से ली गई है और उसी 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगी, जो मैनुअल वेरिएंट के साथ आती है. जानकारी के मुताबिक, टॉप दो वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. हालांकि यह देखना बाकी है कि, भारत आने वाली ऑटोमेटिक C3 एयरक्रॉस के पावर या टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव होगा या नहीं.
इनसे होगा मुकाबला
सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक भारतीय बाजार में जिनसे मुकाबला करेगी, उस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा, सेल्टोस, कुशाक, हाइडर और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
Car Safety Features: बड़े काम के हैं कारों में मिलने वाले ये सेफ्टी फीचर्स, ऐसे करते हैं हिफाजत!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)