Citroen 7 Seater MPV: देश में बड़ी कारों की मांग बहुत रहती है. इसमें 7 सीटर एमपीवी कारों का सेगमेंट सबसे मजबूत है. इस सेगमेंट के कुछ पॉपुलर मॉडल्स की सेल सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक सेगमेंट की कुछ कारों से ज्यादा है. हालांकि बड़ी कार खरीदने के लिए अधिक बजट की जरूरत होती है, लेकिन इस सेगमेंट में सबसे सस्ता विकल्प Renault Triber है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 6 लाख रुपये से 8.63 लाख रुपये के बीच है. लेकिन अब इस कार के साथ ही अन्य मॉडल्स को भी टक्कर देने के लिए फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन जल्द ही देश में एक नई 7 सीटर एमपीवी लॉन्च करने वाली है. यह कार कंपनी के C3 हैचबैक पर आधारित होगी. जल्द ही इसी कार पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार भी बाजार में आने वाली है. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eC3 को अप्रैल तक और नई आने वाली 7 सीटर एमपीवी को इस साल के दूसरी छमाही में लॉन्च करने वाली है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी इस एमपीवी की खासियत.
सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉन्चिंग के बाद Citroen की नई 7-सीटर एमपीवी भारतीय बाजार में Renault Triber से सीधा मुकाबला करेगी. इस कार की कीमत एक सामान्य हैचबैक कार के समान है. Citroen के इस नई एमपीवी का नाम C3 Aircross हो सकता है. इस कार लुक सिट्रोएन सी3 से थोड़ा अलग होगा. इस कार में बंपर, फॉग लैंप असेंबली और फ्रंट ग्रिल सहित कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे इसका डिजाइन C3 से अलग दिखेगा.
कैसा होगा पावरट्रेन?
सिट्रोएन अपनी इस नई एमपीवी में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प देगी. यही समान इंजन C3 हैचबैक में भी देखने को मिलता है. इस कार में एक 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर और रूफ रेल्स जैसी कई सुविधाएं देखने को मिलेंगी. इसकी कीमत भी काफी कम रहने की उम्मीद है.
रेनो ट्राइबर से होगा मुकाबला
यह नई 7 सीटर कार बाजार में रेनो ट्राइबर से मुक़ाबला करेगी. रेनो की इस कार में एक 1.0L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- जल्द ही देश में आने वाली हैं 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI