Upcoming Citroen SUV: जल्द आने वाली है Citroen की 7 सीटर एसयूवी C3 AirCross, क्रेटा और ग्रैंड विटारा को मिलेगी टक्कर
Citroen, देश में अपनी इस महत्वपूर्ण कॉम्पैक्ट SUV के साथ अपने लाइनअप का विस्तार करने वाली है, हालांकि इस सेगमेंट में पहले से ही बहुत से मॉडल्स उपलब्ध हैं.
Citroën C3 Aircross: फ्रांसीसी कार निर्माता Citroen, भारत में अपने अगले नए प्रोडक्ट के तौर पर एक नई आकर्षक कार लाने वाली है, जो देश में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एंट्री लेगी. इस कार के आने से ग्राहकों को सेगमेंट में अधिक सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प मिलेगा. इस कार का नाम C3 AirCross होने वाला है, जो C3 हैचबैक पर आधारित होगी. लेकिन इसका व्हीलबेस लंबा होगा. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में C3 और C5 AirCross के बीच स्थित होगी. C3 AirCross की लंबाई 4m से अधिक होगी. यह कार अपने सेगमेंट में क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी. लेकिन एक 7 सीटर होने के कारण यह MPV ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी. इसमें सी5 और सी3 का मिला जुला रूप मिलने की उम्मीद है. सभी रो में पर्याप्त हेडरूम के देने के कारण इसके रुफलाइन को एक बॉक्सी लुक दिया जा सकता है, जबकि इसमें C5 जैसे व्हील्स मिल सकते हैं.
टेस्टिंग के दौरान हो चुकी है स्पॉट
इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. इस कार में एक स्प्लिट ग्रिल के साथ, C3 और C5 जैसे आक्रामक हेडलैम्प डिजाइन देखने को मिल सकता है. दूसरे रो के लिए अलग-अलग सीटों के साथ मॉड्यूलर केबिन मिल सकता है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने के कारण अधिक फीचर्स मिलने के उम्मीद है. इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें C3 हैचबैक वाली 10 इंच की टचस्क्रीन भी मिल सकती है.
मिलेगा केवल पेट्रोल इंजन
C3 एयरक्रॉस भारत में केवल एक टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. जिसमें यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्पों के साथ जोड़ा जा सकता है. कंपनी की C3 हैचबैक की तरह ही इस SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्दी ही बाजार में आ सकता है.
बढ़ेगा कंपटीशन
Citroen, देश में अपनी इस महत्वपूर्ण कॉम्पैक्ट SUV के साथ अपने लाइनअप का विस्तार करने वाली है, हालांकि इस सेगमेंट में पहले से ही बहुत से मॉडल्स उपलब्ध हैं. इसकी अलग स्टाइलिंग और 7 सीटर लेआउट के कारण इसे बाजार में एक महत्वपूर्ण स्थान मिल सकता है.