Citroen Basalt launch Timeline: फ्रांसीसी ऑटोमेकर की मिड-साइज कूप एसयूवी, सिट्रोएन बेसाल्ट, 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाली है. यह भारत में सिट्रोएन के सी-क्यूबेड प्रोग्राम के तहत चौथा मॉडल होगा, और यह आगामी टाटा कर्व के साथ मुकाबला करेगी, जिसे 2024 के मध्य में लॉन्च किए आने की भी उम्मीद है. तमिलनाडु में सिट्रोएन की तिरुवल्लूर फैसिलिटी घरेलू बाजार और दक्षिण अमेरिका दोनों के लिए इस कूप एसयूवी के प्रोडक्शन सेंटर के रूप में काम करेगी. कंपनी ने बेसाल्ट के इलेक्ट्रिक मॉडल की भी पुष्टि की है, जिसे 2025 की शुरुआत में आने की संभावना है.


सिट्रोएन बेसॉल्ट डिजाइन 


अन्य सी-क्यूबेड प्रोडक्ट्स के पैटर्न को फॉलो करते हुए, सिट्रोएन बेसाल्ट मॉड्यूलर सीएमपी आर्किटेक्चर का उपयोग करेगी. यह कूप एसयूवी सी3 एयरक्रॉस के साथ कुछ बॉडी पैनल और डिज़ाइन एलिमेंट्स शेयर करती है, जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और बोनट शामिल हैं. हालांकि, इसमें बॉडी कलर में एक अलग दो-भाग वाली ग्रिल, स्मोक्ड-आउट इफ़ेक्ट के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्लीन शोल्डर क्रीज, एक स्लोपिंग रूफ, ग्लॉस फिनिश के साथ चौकोर व्हील आर्च और यूनिक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स मिलेंगे. 


बेसाल्ट के रियर प्रोफाइल में नॉचबैक जैसा डिजाइन, एक छोटी रियर विंडस्क्रीन, बड़े और नए डिज़ाइन किए गए एलईडी टेललैंप और डुअल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ एक यूनिक डिजाइन वाला रियर बम्पर शामिल है. कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग, जिसमें गनमेटल फिनिश वाले एलॉय थे, प्रोडक्शन-रेडी वर्जन में ट्रेडिशनल अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. इसमें कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट वाले पुल-टाइप डोर हैंडल को बरकरार रखा गया है.


सिट्रोएन बेसॉल्ट फीचर्स 


सिट्रोएन बेसाल्ट के इंटीरियर की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें C3 एयरक्रॉस जैसा डैशबोर्ड मिलने की संभावना है. फीचर्स के मामले में, यह कूप एसयूवी वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल मिरर, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट और बहुत सारे अन्य फीचर्स के साथ आ सकती है. 


सिट्रोएन बेसॉल्ट पॉवरट्रेन


नई बेसाल्ट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 110 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा. यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस में उपलब्ध होगा.


यह भी पढ़ें - 


डेढ़ लाख में घर ले आइए चमचमाती नई महिंद्रा XUV 3XO एसयूवी; जबरदस्त फीचर्स, दमदार माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI