Citroen C3 Aircross Launch: सिट्रोएन ने पुष्टि की है कि वह 27 अप्रैल को अपनी मेड-इन-इंडिया एसयूवी सी3 एयरक्रॉस को ग्लोबल तौर पर पेश करेगी. यह नई B-SUV पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी इसके बाद इसे कई अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा. C3 एयरक्रॉस एसयूवी भारत और कुछ अन्य बाजारों के लिए एक नया प्रोडक्ट होगा, लेकिन कंपनी पहले से ही कुछ अन्य बाजारों में इसी नाम से एक क्रॉसओवर की बिक्री करती है. C3 एयरक्रॉस जो 27 अप्रैल को दुनिया भर में डेब्यू करेगी. 


डिजाइन


सी3 एयरक्रॉस लगभग 4.2 मीटर लंबी होगी और यह एक कूप-एसयूवी डिजाइन में न आकर एक एसयूवी डिजाइन में आएगी. स्पाई शॉट्स और टीज़र से पता चलता है कि इसमें C3 हैचबैक जैसे स्टाइल और इंटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. लेकिन C3 एयरक्रॉस आकार में काफी बड़ी होगी. इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेट-अप, ग्रिल और रैपअराउंड टेल-लैंप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे.


इंटीरियर 


C3 एयरक्रॉस के इंटिरियर की बात करें तो इसमें C3 के समान कंट्रोल्स देखने को मिल सकते हैं. स्पाई तस्वीरों में इसके डैशबोर्ड, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ओरिएंटेशन, सीट्स और अन्य कई एलिमेंट्स नए डिजाइन में दिखाई दिए थे. 


प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन


इस कार को सीएमपी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है जिसका इस्तेमाल जीप, फिएट और मेड-इन-इंडिया सिट्रोएन सी3 जैसे वाहनों के लिए होता है. इससे कंपनी को इसे एक अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर बाजार में लाने में बहुत मदद मिलेगी. यह कार देश में एक ऐसे सेगमेंट में लॉन्च होगी, जिसमें भारत में मौजूद लगभग हर ब्रांड का कोई न कोई मॉडल जरूर उपलब्ध है. 


C3 Aircross में आकर्षक कीमत के साथ एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल C3 हैचबैक में भी किया जाता है. यह इंजन 110hp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इस बड़े क्रॉसओवर को पर्याप्त पॉवर देने में सक्षम होगा. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि इसमें कौन से गियरबॉक्स के विकल्प दिए जाते हैं. इसमें एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी विकल्प मिलेगा, जो कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है. 


किससे होगा मुकाबला 


इस कार के इस साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्द होने की उम्मीद है. यह कार लॉन्चिंग के बाद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक सहित सेगमेंट में अन्य कई कारों को टक्कर देगी. हालांकि कीमत के लिहाज से इसका सबसे बड़ा मुकाबला हुंडई क्रेटा से हो सकता है.


यह भी पढ़ें :- खरीदने जा रहे हैं हुंडई की कार, तो जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI