Citroen C3 को मिलने वाला है अपडेट, नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
Citroen C3 Rival: इस सी 3 एयरक्रॉस एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोस से होगा, जिसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
Citroen C3 Update: फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल C3 हैचबैक को भारत में अपने पहले प्रोडक्ट के रूप में पेश किया था. अब कंपनी जल्द ही इस कार में बीएस6 फेज 2 उत्सर्जन मानकों के अनुसार एक टर्बो पेट्रोल इंजन का अपडेट देने वाली है. नया वर्जन मई 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. साथ ही इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े जाएंगे, जिसमें हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और आइडल ऑटो स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल हैं.
कैसा होगा नया इंजन?
2023 सिट्रोएन C3 में 1.2L इंजन टर्बो पेट्रोल मिलेगा, जो 110PS की पॉवर और 190Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. इसकी कीमत मौजूदा वर्जन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी. फिल्हाल इस हैचबैक की कीमत 6.16 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये के बीच है. हाल ही में कंपनी ने इस कार का 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक नया शाइन एडिशन लॉन्च किया है.
जल्द आएगी सी3 एयरक्रॉस
कंपनी में पुष्टि की है कि उसकी अगली कार एक मिड साइज एसयूवी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस होगी. 27 अप्रैल को इस मॉडल को अनवील किया जाएगा और अगले कुछ महीनों में इसकी बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. यह कार C3 हैचबैक पर आधारित होगी. इसमें स्प्लिट सेटअप और स्लिम DLRs, सिग्नेचर ग्रिल और फ्रंट में स्पोर्टी बम्पर के साथ हेडलैंप मिलेंगे और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस को पहले 5-सीटर अरेंजमेंट के साथ पेश किया जाएगा और बाद में इसका 7-सीटर वर्जन भी आएगा. इस एसयूवी में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
किआ सेल्टोस से होगा मुकाबला
इस सी 3 एयरक्रॉस एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोस से होगा, जिसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. कंपनी जल्द ही इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में लॉन्च करने वाली है, जिसमें ADAS फीचर्स मिलने की संभावना है.