Citroën C3 Aircross Automatic: सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी को अक्टूबर 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. लेकिन इसमें केवल एक पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन कॉम्बिनेशन दिया गया था. अब, कंपनी इस एसयूवी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ भी करेगी. आज हम आपको इस आने वाली एसयूवी के बारे में डिटेल देने वाले हैं. 


ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन डिटेल्स 


C3 एयरक्रॉस में 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किए गए 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ अब 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलेगा. इस सिट्रोएन एसयूवी में यह एकमात्र इंजन ऑप्शन है, जो 110 PS की पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 


कोई फीचर परिवर्तन नहीं


सिट्रोएन के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट के साथ फीचर लिस्ट में कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. C3 एयरक्रॉस एसयूवी में कोई भी प्रीमियम सुविधा नही है. लेकिन फिर भी इसमें मैनुअल एसी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. 


इस एसयूवी में सबसे खास बात इसका बड़ा केबिन स्पेस है. C3 एयरक्रॉस इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसा मॉडल है, जिसमें खुलने वाली थर्ड रो सीटों के साथ 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन मिलता है.


प्राइस 


सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, वर्तमान में तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 12.75 लाख रुपये के बीच है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन की कीमत मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 1.3 लाख रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है. C3 एयरक्रॉस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर से होता है.


यह भी पढ़ें - 


CNG Cars: पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध हैं ये शानदार कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?


Upcoming Cars in 2024: इस साल भारत में कई नई कारें लाने वाली हैं मारुति और हुंडई, जानिए क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI