Citroen C3X: जल्द आने वाली है सिट्रोएन C3X? हुंडई वरना और होंडा सिटी से होगा मुकाबला
इस सेडान का मुकाबला हुंडई वरना और होंडा सिटी समेत कई अन्य कारों से होगा. जिसमें एक पेट्रोल और एक टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, और इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है.
Citroen C3X Sedan: सिट्रोएन ने अप्रैल 2021 में अपनी प्रीमियम एसयूवी C5 एयरक्रॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. इसके बाद कंपनी ने C3 हैचबैक और इलेक्ट्रिक हैचबेक eC3 को लॉन्च किया. इसके बाद अब कंपनी इसी साल एक नई मिड साइज एसयूवी सी 3 एयरक्रॉस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी भारत को यूरोप से बाहर अपना सबसे बड़ा बाजार बनाना चाहती है. कंपनी यूरोप से बाहर साल 2025 तक अपनी कुल बिक्री का 30% हिस्सा हासिल करना चाहती है. साथ ही साथ कंपनी, भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है.
टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
सिट्रोएन ने अपने C-Cubed प्रोग्राम के तहत 2024 में भारत में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने का खुलासा किया है. लेकिन फिलहाल इस मॉडल के नाम और डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि एक अनुमान के अनुसार यह नई कार सिट्रोएन सी3 एक्स क्रॉसओवर सेडान हो सकती है. इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सेडान बेंगलुरु में देखा गया, जिसे पूरी तरह से ढका गया था. इस कार का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस जैसी कारों से होगा. इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
इंजन और डिजाइन
सिट्रोएन C3X सेडान में C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV वाले 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 110PS का पावर आउटपुट और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. यह सेडान C3 वाले CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकता है. नई स्पाई तस्वीरों में सेडान का साइड प्रोफाइल देखने को मिला है, जिसमें कूप स्टाइल रूफ के साथ एक ब्लैक रियर पैनल दिया गया है. इस मॉडल का डिज़ाइन और स्टाइल, कंपनी के ग्लोबल-स्पेक C4X से प्रेरित हो सकता है, जिसमें कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स C3 हैचबैक से मिलते जुलते हो सकते हैं.
किससे होगा मुकाबला
इस सेडान का मुकाबला हुंडई वरना और होंडा सिटी समेत कई अन्य कारों से होगा. जिसमें एक पेट्रोल और एक टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, और इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि होंडा सिटी में एक 1.5L पेट्रोल और एक 1.5L पेट्रोल-हाईब्रिड इंजन का विकल्प मिलता है.