27 मार्च को लॉन्च होने जा रही Classic 650, क्लासिक 350 की तुलना में मिलेगी कितनी ज्यादा पावर?
Royal Enfield Classic 650 Launch In India: भारत में रॉयल एनफील्ड की एक नई बाइक लॉन्च होने जा रही है. ये एक 650 cc मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 की कीमत के करीब हो सकती है.

Royal Enfield Classic 650 Power: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रिटिश ब्रांड 350 cc बाइक्स में बुलेट और क्लासिक की काफी डिमांड है. वहीं सुपर मीटियोर 650, बियर 650, शॉटगन 650, कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 भी भारतीय बाजार में शामिल हैं. अब इस 650 cc सेगमेंट में एक और नई मोटरसाइकिल की एंट्री होने जा रही है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 गुरूवार, 27 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है.
Classic 650 की पावर
रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में 648 cc, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. क्लासिक 650 में लगे इस इंजन से 47 hp की पावर मिलेगी और 52 Nm का टॉर्क जनरेट होगा. इस बाइक के इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा मिलेगा. रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल के इंजन को पहले ही टेस्ट भी किया जा चुका है.
Classic 350 की पावर
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इस 349 cc इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है.
क्लासिक 650 की पावर कितनी ज्यादा?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की पावर क्लासिक 350 की तुलना में करीब दोगुनी है. ये नई बाइक क्लासिक 350 और इस बाइक में लगे पैरेलल ट्विन इंजन का एक बेहतर कॉम्बिनेशन साबित हो सकती है. क्लासिक 350 एक लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. वहीं 650 cc बाइक्स की बात करें तो शॉटगन 650, 22 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.
क्या होगी Classic 650 की कीमत?
क्लासिक 650 की कीमत सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 की कीमत के करीब होगी. शॉटगन 650 की एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपये और सुपर मीटियोर 650 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.64 लाख रुपये से शुरू है. वहीं क्लासिक 650 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,93,080 रुपये से शुरू होकर 2.30 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ेगी Aston Martin की ये कार, भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
