Jawa 350 New Entry-Level Variant: क्लासिक लेजेंड्स, जावा 350 के तीन नए वेरिएंट्स को मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. अब इसके एक और एंट्री-लेवल वेरिएंट को बाजार में उतार दिया गया है. इस नए वेरिएंट में कोई भी मैकेनिकल चेंज नहीं किए गए हैं. अब ये बाइक टोटल चार वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है. नए वेरिएंट के आने से एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में 16 हजार रुपये की कमी आई है.


Jawa 350 में आए तीन नए कलर वेरिएंट्स


जावा ने तीन नए कलर भी अपनी बाइक में निकाले हैं. इसमें ऑब्सिडियन ब्लैक (Obsidian Black), ग्रे (Grey) और डीप फॉरेस्ट (Deep Forest) कलर को शामिल किया गया है. जावा 350 पहले से ही मैरून, ब्लैक, व्हाइट और मिस्टिक ऑरेंज कलर में मार्केट में मौजूद थी. 


जावा 350 अब अलॉय व्हील्स के साथ भी आ रही है. क्लासिक लेजेंड्स ने अभी तक इसके लुक के फोटो शेयर नहीं किए हैं. नए एडिशन होने के साथ ही बाइक में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है.




जावा 350 का पावरट्रेन


क्लासिक लेजेंड्स में जावा 350 में 334 cc का इंजन और सिंगल-सिलेंडर मोटर लगी है. इससे 7,000 rpm पर 22.57 bhp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 28.1 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस गाड़ी में 1449 mm का व्हील बेस दिया गया है. बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ लार्ज डिस्क ब्रेक लगे हैं. साथ ही 6-स्पीड गियर बॉक्स का फीचर भी बाइक में है.


जावा 350 की ये बाइक स्मूछ और रिलेक्स राइड करने में मदद करती है. साथ ही गाड़ी के ब्रेकिंग और हैंडलिंग को भी बेहतर बनाया गया है.


जावा 350 की कीमत


जावा 350 को 2.15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारतीय बाजार में लाया गया था. अब जावा 350 के नए एंट्री-लेवल वेरिएंट के आने से इस बाइक की स्टार्टिंग प्राइस कम हो गई है. जावा 350 की कीमत अब 1.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू है.


देश में जावा 350 के अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू है. इसके स्पोक व्हील्स के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये है. वहीं अलॉय व्हील्स के साथ टॉप-एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 2.23 लाख रुपये हो जाती है.


ये भी पढ़ें


Grand Vitara vs Brezza: हाइब्रिड कारों में तगड़ा कंप्टीशन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा में कौन बेहतर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI