CNG Car Tips: देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से परेशान हो रहे वाहन चालकों के लिए CNG एक बढ़िया विकल्प है. लेकिन कई चालकों को ये शिकायत है कि उनकी सीएनजी कार भी बढ़िया माइलेज नहीं दे रही है. ऐसे में सवाल ये है कि इसका माइलेज कैसे बढ़ाया जाए. अगर आपके सामने भी यही समस्या है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी CNG कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं.
सर्विसिंग है बहुत जरूरी
जिस तरह कार की लंबी उम्र के लिए उसकी समय-समय सर्विस जरूरी है, उसी तरह कार में लगे सीएनजी किट की रेगूलर सर्विस भी बेहद जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार अच्छा माइलेज दे तो किट की समय-समय पर करवानी होगी. साथ ही इंजन भी सही काम करता है.
ऑथराइज्ड जगह से ही लगवाएं किट
अक्सर लोग ऑथराइज्ड जगह की बजाय कहीं से भी सीएनजी किट लगवा लेते हैं, जिससे होता है कि आपके पैसे बचते नहीं बल्कि और ज्यादा ही खर्च हो जाते हैं. क्योंकि बिना सर्टिफाइड स्टेशन के सीएनजी किट लगवाने से उसमें मैकेनिक लोकल पार्ट्स लगा देते हैं और ये जल्दी ही खराब हो जाते हैं. इससे आपका खर्चा कम होने की बजाय और बढ़ जाता है. साथ ही साथ ये माइलेज को भी प्रभावित करता है. हमेशा ऑथराइज्ड जगह से ही सीएनजी किट लगवाने चाहिए.
इसकी भी करें जांच
अक्सर ये देखा जाता है कि लोग एक बार सीएनजी किट लगवाकर उसे भूल से जाते हैं, इससे किट पुराना होने के बाद उसमें कई तरह की दिक्कतें आती हैं. कई बार अनऑथराइज्ड जगह से किट लगवाने पर उसमें लोकल पार्ट्स फिट कर दिए जाते हैं, जिससे सिलेंडर वाली पाइप में लीकेज की दिक्कत आ जाती है. इससे काफी गैस फीजूल में खर्च हो जाती है. इससे बचने के लिए आपको चाहिए की टाइम टू टाइम लीकेज की जांच करवाते रहें.
ये भी पढ़ें
CNG Cars: Maruti Suzuki, Tata Motors और Honda समेत ये कंपनियां जल्द लॉन्च कर सकती हैं अपनी CNG कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI