CNG Car Care Tips: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के वजह से लोग सीएनजी कारों को पसंद करने लगे हैं. लेकिन सीएनजी कार मालिकों को गर्मी के मौसम में खास ख्याल रखना चाहिए. कई बार गर्मी में सीएनजी कार की ठीक तरह से मेंटेनेंस न की जाए तो ये दिक्कत दे सकती हैं. आइए, आज हम आपको गर्मी के मौसम में सीएनजी कार की केयर करने के कुछ खास टिप्स बता रहे हैं.
धूप में पार्किंग से बचें
गर्मियों में धूप में खड़ी कार भट्टी की तरह तपने लगती है. आपको लगता होगा कि धूप में खड़ी कार केवल बाहर से ही गर्म होती है. लेकिन कार अंदर से पूरी तरह गर्म हो जाती है. अधिक गर्मी की वजह से कार के पार्ट्स जल्दी खराब हो जाते हैं. वहीं, गर्मी की वजह से फ्यूल लीकेज हो तो उसमें आग लगने का भी खतरा रहता है.
इंजन ऑयल का रखें ध्यान
गर्मी की वजह से कार का इंजन ऑयल पतला हो जाता है. ऐसे में कार कंपनी द्वारा बताए गए ग्रेड का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें. साथ ही साथ कार की समय-समय पर जांच कराते रहें. इससे कार के इंजन को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचेगा. हादसे की स्थिति में फर्स्ट ऐड किट की मदद से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, आग लगने की स्थिति में अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया जा सकता है.
कूलिंग सिस्टम की कराएं जांच
आप समय समय पर कूलिंग सिस्टम की जांच करवाते रहें और अगर जरूरी हो तो इसमें पानी और कूलेंट भी भरवाएं. आप पंखे और रेडिएटर की भी जांच करवा लें. इससे कार बेहतर काम करेगी. साथ ही साथ अगर एयर कंडीशनिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो इसे भी चेक करवा लें.
सीएनजी टैंक फुल न करवाएं
गर्मियों में सीएनजी टैंक को लिमिट तक फुल करवाने से बचना चाहिए. अधिक तापमान की वजह से हवा और गैसें फैलती हैं. गर्मी की वजह से सीएनजी टैंक का तापमान बढ़ सकता है और इससे गैस फैलती है. अगर आप टैंक फुल नहीं होगा तो गैस को फैलने के लिए जगह मिल जाएगी. इससे दुर्घटना की आशंका को टाला जा सकता है. गर्मियों के मौसम में CNG कारों में गैस 1-2 किलोग्राम कम डलवानी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI