CNG Car Tips: सीएनजी कार यूजर्स हो जाएं सावधान, ये 4 गलतियां पड़ सकती हैं भारी
CNG Car Maintenance: अगर आपके पास भी सीएनजी कार है तो यह खबर आपके काम की है, हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप होने वालों खतरों और नुकसान से बच जायेंगे. पढ़ें पूरी खबर-
CNG Car Maintenance: देश में पेट्रोल और डीजल के महंगी कीमतों के कारण पिछले कुछ समय से सीएनजी कारों की मांग में काफी तेजी आई है. लेकिन सीएनजी कारों के साथ भी एक समस्या है, क्योंकि इन्हें सामान्य कारों के मुकाबले अधिक मेंटेनेंस की जरूरत होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सीएनजी एक बेहद ज्वलनशील गैस होती है और इसके साथ जरा सी भी लापरवाही वाहन और उसमें बैठे यात्री, दोनों के लिए बहुत घातक है. यदि आप भी एक सीएनजी कार चलाते हैं तो आज हम आपको आमतौर पर होने वाली कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि इनसे आपकी गाड़ी इंजन पर तो प्रभाव पड़ता ही है, साथ ही ये आपकी जान के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं.
CNG पर न करें इंजन स्टार्ट
कभी भी आपको गाड़ी को सीधे सीएनजी मोड पर नहीं स्टार्ट करना चाहिए. सीएनजी कार को सबसे पहले पैट्रोल पर ही चालू करना चाहिए. क्योंकि सीधे सीएनजी पर स्टार्ट करने से
गाड़ी के इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए बहुत सी सीएनजी कारों में गाड़ी को सीधे सीएनजी पर स्टार्ट करने का विकल्प ही नहीं मिलता है. गाड़ी को पहले पर थोड़ी देर पेट्रोल मोड पर चलाकर ही सीएनजी मोड पर स्विच करें.
स्पार्क प्लग की करें देखभाल
CNG कारों में स्पार्क प्लग बहुत जल्दी जल्दी खराब होते हैं. इसलिए इनकी नियमित तौर पर मेंटेनेंस करवाते रहना चाहिए. बेहतर होगा आप एक तेजी से घिसते हैं. इन्हें समय-समय पर चेक करते रहें. आप चाहें तो पेट्रोल बेस्ड स्पार्क प्लग का भी प्रयोग कर सकते हैं, यह एक बहुत कारगर उपाय है.
सीएनजी कार को धूप में पार्क करने से बचें
CNG गैस के फार्म में होता है और अन्य फ्यूल की तुलना में यह अधिक गर्मी पाकर बहुत जल्द ही उड़ जाता है. इसलिए सीएनजी गाड़ी को धूप में खड़ी करने से बचना चाहिए.
लीकेज की कराएं नियमित टेस्टिंग
सीएनजी टैंक में लीक होने की संभावना अधिक रहती है, जिससे आग लगने जैसी भयंकर दुर्घटना हो सकती है. इसलिए आपको हमेशा सावधान रहना चाहिए और समय समय पर लीकेज की जांच करवाते रहना चाहिए. साथ ही टैंक को कभी भी अधिक न भरवाएं और लीकेज होने पर उसे तुरंत मैकेनिक से ठीक करवाएं.