CNG Cars: नए अवतार में आईं मारूति की ये दो कारें, जानिए कितनी है कीमत
दिग्गज कार निर्माता कंपनी अपनी दो सीएनजी कारों को नए अवतार में पेश कर दिया है, जानें क्या कुछ है खास.
Maruti Baleno and XL6 CNG: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय मॉडल्स मारुति बलेनो और एक्सएल 6 के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है. इन कारों के सीएनजी वर्जन में आने के कयास काफ़ी समय से लगाया जा रहा था. सीएनजी वर्जन में आने के बाद इन कारों की माइलेज काफी बढ़ जाएगी, चलिए जानते हैं क्या इन कारों में खास.
New Age Baleno S-CNG
नई बलेनो सीएनजी को ढेर सारे आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. साथ ही इस कार में शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा. एडवांस फीचर्स के तौर पर न्यू एज बलेनो में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, सीएनजी स्पेसिफिक के साथ मिड डिस्प्ले, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले प्रो टच-ऑन-बोर्ड वॉयस असिस्टेंस के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इस कार के केबिन में 60:40 रियर स्प्लिट सीट्स और स्क्रीन जैसी सुविधाओं के साथ काफी कुछ नया देखने को मिलता है.
All New XL6 CNG
ऑल-न्यू XL6 S-CNG एक प्रीमियम मल्टी पर्पज व्हीकल है. इस कार में 17.78cm स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट विद एंड्राइड ऑटो और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, सेगमेंट री-डिफाइनिंग इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट के साथ 40+ कनेक्टेड फीचर्स, LED DRLs, रिमोट फंक्शनलिटीज जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही ऑल-न्यू XL6 S-CNG में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इस कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल होल्ड के साथ ESP, क्वाड एयरबैग, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप जैसे कई अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं दी गईं हैं. इस कार को मारूति ने अपने मजबूत HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है.
कितना मिलता है माइलेज?
- मारूति बलेनो अपने सीएनजी वर्जन में 30.61 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
- वहीं एक्सएल6 एमपीवी के सीएनजी वर्जन से 26.32 किमी/ किग्रा का माइलेज मिलता है.
कितनी है कीमत?
इन दोनों ही कारों की दिल्ली एक्स शोरूम के अनुसार कीमतें इस प्रकार हैं.
- मारुती बलेनो के S-CNG जेल्टा मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 8 लाख 28 हजार रुपये है.
- वहीं बलेनो के S-CNG जीटा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 9 लाख 21 हजार रुपये रखी गई है.
- मारूति एक्सएल6 का S-CNG जीटा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट 12 लाख 24 हजार रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.