Big CNG Cars: यदि आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको कहीं बाहर घूमने के लिए एक से ज्यादा गाड़ियों की आवश्यकता पड़ती होगी, जिससे लॉन्ग टूर का मजा खराब हो जाता है. ऐसे में आपने भी एक बड़ी गाड़ी की जरूरत जरूर महसूस की होगी. इसके साथ ही साथ अगर आपको ज्यादा माइलेज देने वाली कार मिल जाए तो आपकी खुशी डबल हो सकती है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में, जिनमें ज्यादा लोगों के बैठने की जगह तो है ही साथ ही इनमें ज्यादा माइलेज भी देखने को मिलता है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट. .


मारूति अर्टिगा सीएनजी 


मारूति की इस कार में सीएनजी किट के साथ एक 1.5 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है. यह एमपीवी CNG मोड पर 87 bhp की पॉवर और 121.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करती है. वहीं पेट्रोल से चलाने पर यह इंजन  100 bhp की पावर और 136 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस कार का सीएनजी मोड पर माइलेज 26.11km/kg का है.


फिलहाल मारूति अर्टिगा सीएनजी किट के साथ VXi और ZXi जैसे वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध है. जिसमें Ertiga VXi मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये और Ertiga ZXi वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.54 लाख रुपये है. जबकि जल्द ही इसके VXi (O), ZX9 (O) और Tour M (O) वैरिएंट भी सीएनजी के साथ आने के बाजार में आने की उम्मीद है. 


मारूति एक्सएल 6


मारूति की फ्लैगशिप एमपीवी एक्सएल6 को इसी साल अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया गया था. जिसमें काफी बदलाव देखने को मिलता है. इस कार में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5L ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें कंपनी फिटेड सीएनजी किट भी मिलता है. यह इंजन सीएनजी मोड पर 88 bhp की पॉवर और 121.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. सीएनजी पर यह कार 26.32km/kg का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.24 लाख रुपये है.


टाटा टिआगो सीएनजी 


टाटा टियागो में एक तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पैट्रोल पर 86 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है और सीएनजी मोड 73 PS की पॉवर और 95 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- इस गाड़ी को पाने के लिए करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार, जानिए किन पॉपुलर SUVs पर है कितनी वेटिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI