CNG Cars Under 8 Lakhs: भारतीय मार्केट में सीएनजी कारों को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने बजट में एक अच्छी सीएनजी कार खरीदना पसंद करते हैं जिसमें उनको शानदार माइलेज के साथ अच्छे फीचर्स भी मिल जाएं. बाजार में अब कई सीएनजी गाड़ियां उपलब्ध हैं जो लोगों की जरूरतों के हिसाब से तैयार की गई हैं. आइए जानते हैं इन सीएनजी गाड़ियों के बारे में विस्तार से.


मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 सीएनजी (Maruti Suzuki Alto K10 CNG)


मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो के10 सीएनजी कार सबसे सस्ती कार की लिस्ट में आती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.74 लाख रुपये रखी गई है. वहीं कंपनी के अनुसार ये कार 33.85 किमी प्रति किलो तक का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया हुआ है.




ये इंजन 55.92 बीएचपी की पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसमें 55 लीटर का सीएनजी फ्यूल टैंक क्षमता है. फीचर्स के तौर पर कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडलैंप के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ है.


मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी (Maruti Suzuki WagonR CNG)


मारुति सुजुकी की दूसरी बेहतरीन सीएनजी कार वैगनआर मानी जाती है. मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये रखी गई है. वहीं कंपनी के अनुसार ये कार 33.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है.




इस कार में कंपनी ने के10सी का 998 सीसी का इंजन दिया हुआ है जो 55.92 बीएचपी की पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है. इसके अलावा कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, डुअल टोन डैशबोर्ड, एडजस्टेबल हेडलैंप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.


टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG)


टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी पंच मानी जाती है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आता है. टाटा पंच सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये रखी गई है. वहीं कंपनी के अनुसार ये कार 26.99 किमी प्रति किलो का माइलेज प्रदान करती है.




टाटा पंच सीएनजी में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है जो 72.41 बीएचपी की मैक्स पावर और 103 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. कार में 210 लीटर का बूट स्पेस दिया हुआ है. साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, एडजस्टेबल हेडलैंप, सेट्रंल लॉकिंग, एयरबैग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें: XUV700 को धूल चटाने आ रही Hyundai की ये एसयूवी, मिलेंगे कई आधुनिक फीचर्स, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI