CNG Cars: भारत में सीएनजी कारों को लोग तेजी से अपनाने लगे हैं, और यह वैकल्पिक ईंधन विकल्प अब प्रीमियम हैचबैक और एसयूवी सहित महंगी कारों तक पहुंच गया है. आज की सीएनजी कारें टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक AC और सनरूफ सहित कई ढेर सारे एडवांस फीचर्स से लैस हैं. इस क्रम में, हमने चार सीएनजी कारों की लिस्ट तैयार की है जो सिंगल-पैन सनरूफ के साथ आती है.


टाटा अल्ट्रोज सीएनजी


इस लिस्ट में एकमात्र प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को मई 2023 में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिला. सीएनजी पावरट्रेन के साथ, अल्ट्रोज को सिंगल-पैन सनरूफ भी मिला, जो मिड-स्पेक XM+ (S) ट्रिम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.85 लाख रुपये से शुरू होती है. अल्ट्रोज सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर तकनीक है, जिससे 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी इंजन से लैस, यह कार सीएनजी मोड में 73.5 पीएस और 103 एनएम आउटपुट जनरेट करती है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.



टाटा पंच सीएनजी


अल्ट्रोज की तरह, टाटा पंच को भी सीएनजी पावरट्रेन की शुरुआत के साथ से सनरूफ से लैस किया गया है. हालांकि, सनरूफ पंच सीएनजी के एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस वेरिएंट तक ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9.68 लाख रुपये है. पंच सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं.



हुंडई एक्सटर सीएनजी


हुंडई एक्सटर के साथ सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प लॉन्च के साथ ही उपलब्ध है. एक्सटर के एसएक्स सीएनजी वेरिएंट के साथ सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है, जिसकी कीमत 9.06 लाख रुपये है. हुंडई एक्सटर के इस वैरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स मिलती हैं, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है.


 


मारुति ब्रेज़ा सीएनजी


मारुति ब्रेज़ा भारत में एकमात्र सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जो सीएनजी पावरट्रेन और सिंगल-पैन सनरूफ के साथ आती है. जो इसके दूसरे टॉप ZXi सीएनजी वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपये है. मारुति ने ब्रेज़ा सीएनजी को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ARKAMYS साउंड सिस्टम और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स से लैस किया है.



यह भी पढ़ें -


इस महीने हुंडई अपनी एसयूवी कारों पर दे रही है भारी डिस्काउंट, जानिए किन मॉडल पर कितना है ऑफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI