CNG Vehicles Sales Report: पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों के चलते सीएनजी गाड़ियों की डिमांड में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल बिकने वाली कारों में सीएनजी कारों की हिस्सेदारी 8.80 प्रतिशत रही है, जो इससे पहले के वित्त वर्ष 2021-22 में 8.60 प्रतिशत और 2020-21 में 6.30 प्रतिशत थी.


इस बार सबसे ज्यादा बिकीं सीएनजी कारें


पिछली साल पहली बार सीएनजी गाड़ियों की बिक्री में इतना उछाल देखने को मिला, जोकि 6.50 लाख यूनिट्स का था. जिसमें 3.18 लाख यूनिट्स केवल कारें थीं. वहीं इससे पहले वित्त वर्ष 2022 में 2.26 लाख सीएनजी कारों की बिक्री देखने को मिली थी.


69 प्रतिशत गाड़ियां मारुति सुजुकी की 


वित्त वर्ष 2022-23 में बिकने वाली सीएनजी गाड़ियों में सबसे ज्यादा 2.19 लाख कारें मारुति की बिकीं. जो 2022 की तुलना में 24 प्रतिशत ज्यादा है. यानि की मारुति सुजुकी का सीएनजी गाड़ियों की बिक्री में 69 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वर्तमान समय में कंपनी के सीएनजी लाइनअप में एस-प्रेसो, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और एक्सएल6 जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. जिनमें कंपनी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी की पेशकश कर रही है. इसके अलावा दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर भी इस सेगमेंट में 55,992 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.


टाटा भी जमा रही अपनी जड़ें


सीएनजी सेगमेंट में टाटा मोटर्स भी टियागो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट को पेश कर 2022 में एंट्री के साथ ही, इस सेगमेंट में बिकने वाली गाड़ियों में 13 प्रतिशत सेगमेंट पर अपना कब्जा कर चुकी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 7,059 यूनिट्स सीएनजी गाड़ियों की बिक्री की थी. जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी 40,323 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जो 2022 की तुलना में 471 प्रतिशत ज्यादा है.


पिछले महीने देश में सीएनजी की कीमतों में कुछ कमी की गयी थी. जिसके चलते सीएनजी गाड़ियों की बिक्री में फिरसे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.


यह भी पढ़ें :- 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है फॉक्सवैगन, सबसे पहले आएगी टिगुआन ईवी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI