CNG vs Electric Cars Pros & Cons: अगर आप CNG कार और इलेक्ट्रिक कार के बीच चुनाव करने को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको इन दोनों तरह की कारों के फायदे और नुकसान बताने वाले हैं. इससे शायद आपको अपना चुनाव करने में मदद मिले और आप समझ पाएं कि आपके लिए दोनों में से किस तरह की कार ज्यादा बेहतर है. दरअसल, दोनों ही तरह की कारों के अपने अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं.


CNG और इलेक्ट्रिक कारों के फायदे
CNG कारों का सबसे बड़ा बेनेफिट हैं कि फॉसिल फ्यूल से आपकी डिपेंडेंसी हट जाती है क्योंकि यह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस से चलती हैं. पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी काफी ज्यादा सस्ती होती है इसीलिए इन कारों की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल वाली कारों से कम होती है. इन कारों में पेट्रोल इंजन होता है तो अगर कभी सीएनजी खत्म हो गई तो आप इन्हें पेट्रोल पर भी चला सकते हैं. यानी इन कारों में दो फ्यूल विकल्प होते हैं.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों को कई सरकारों द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है. कुछ जगहों पर EV खरीदने पर तमाम तरह की छूट दी जा रही हैं. इलेक्ट्रिक कारों को चलना सीएनजी कारों से भी ज्यादा सस्ता होता है. एक ईवी चलने की लागत एक रुपये से भी कम तक जा सकती है. कार मेंटेनेंस में भी बहुत ही कम होता है. इनसे प्रदूषण भी नहीं होता. 


CNG और इलेक्ट्रिक कारों के नुकसान
सीएनजी किट का सिलेंडर कार के बूट स्पेस में होता है, जिससे आपके लिए कार में बूट स्पेस कम हो जाता है. आप अपना ज्यादा सामान उसमें नहीं रख पाते. छोटे शहरों तक अभी सीएनजी स्टेशन्स नहीं पहुंचे हैं. एक बार सीएनजी सिलेंडर में 8-10 किलोग्राम से ज्यादा सीएनजी नहीं आती है, जिसके कारण कार एक बार में ज्यादा रन नहीं कर पाती है. सीएनजी कारों का मेंटेनेंस ज्यादा होता है. CNG के इस्तेमाल से व्हीकल की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत सीएनजी कारों से भी काफी ज्यादा होती है. इनकी बैटरियों की भी हाई कॉस्ट होती है. मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट्स कम है. इन कारों को लेकर लोगों के मन में ड्राइविंग रेंज को लेकर भी चिंता बनी रहती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI