BMW New Car Technology: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लगातार बदलाव और नई तकनीकों का आगमन हो रहा है, जो कि ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को अधिक नया और सुविधाजनक बना रहा है और यह उनके लिए बहुत अधिक फायदेमंद भी है. इस क्रम में जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक रंग बदलने वाली कार को पेश कर दिया, जिसमें सिर्फ एक टच से उसका रंग बदला जा सकता है. चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत.  


कंपनी ने क्या कहा है?


जर्मन कार निर्माता ने अपनी रंग बदलने वाली कार के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की है. बीएमडब्ल्यू ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि सिर्फ एक बटन टच से इस कार की रंग को बदला जा सकता है.  ई इंक टेक्नोलॉजी के साथ बीएमडब्ल्यू आईएक्स फ्लो कार एक झटके में अपना कलर बदल सकती है. 


कितने रंग बदल सकती है कार?


अभी इस कार के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह ज्ञात हुआ है कि यह कार व्हाइट, ब्लैक और ग्रे जैसे कलर में बदल सकती है. 


कैसे बदलता है रंग?


बीएमडब्ल्यू ने इस कार के कलर चेंजिंग प्रोसीजर का भी खुलासा किया है. कंपनी का कहना है कि यह एक इलेक्ट्रिक सिग्नल से कंट्रोल होने वाली प्रक्रिया है. इसे इलेक्ट्रोफोरेटिक टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है. इसके लिए अलग से पॉवर की आवश्यकता नहीं है. इसके सर्फेस पर डिफरेंट कलर पिगमेंट दिए गए हैं जिससे पूरी गाड़ी का रंग बदला जा है.  कंपनी के ग्रुप डिजाइन के चीफ एड्रियन वैन ने बताया कि यह बीएमडब्ल्यू आईएक्स फ्लो एक एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट है.  


क्या मिलेगा लाभ?


अलग अलग मौसम के अनुसार इसका इस्तेमाल प्रमुख कार्य होगा. जैसे गर्मियों के समय कार के रंग को सफेद कर दिया जाए तो वह सूरज की रोशनी को ज्यादा ऑब्जर्व नहीं करेगी, वहीं ठंड में इस कलर ब्लैक करके कार के केबिन को सूरज की रोशनी में जल्दी गरम किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई ने 800 से ज्यादा कोना इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकॉल, ये है बड़ी वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI